Mumbai vs Vidarbha, Ranji Trophy Final : रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच मुंबई और विदर्भ के बीच आज यानी 10 मार्च से वानखेड़े स्टेडिमय में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई की टीम ने विदर्भ के सामने जीत के लिए 538 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। वहीं, खेल के पांचवें दिन लंच ब्रेक तक विदर्भ ने पांच विकेट नुकसान पर 333 रन बना लिए हैं।
Mumbai vs Vidarbha, Ranji Trophy Final : रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच मुंबई और विदर्भ के बीच आज यानी 10 मार्च से वानखेड़े स्टेडिमय में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई की टीम ने विदर्भ के सामने जीत के लिए 538 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। वहीं, खेल के पांचवें दिन लंच ब्रेक तक विदर्भ ने पांच विकेट नुकसान पर 333 रन बना लिए हैं। ऐसे में टीम को जीत के लिए अभी भी 205 रन की जरूरत है।
रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच के पांचवें दिन लंच ब्रेक तक विदर्भ ने 125 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 333 रन बना लिए हैं। पांचवें दिन विदर्भ ने 248/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इस दौरान कप्तान अक्षय वाडकर (Akshay Wadkar) ने हर्ष दूबे (Harsh Dubey) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। पहले सत्र में दोनों ने मिलकर 85 रन जोड़े। वाडकर और दूबे के बीच पांचवें विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लंच ब्रेक तक विदर्भ ने पांच विकेट नुकसान पर 333 रन बना लिए हैं। ऐसे में टीम को जीत के लिए अभी भी 205 रन की जरूरत है। जबकि मुंबई को जीत के लिए अब भी 5 विकेट चाहिए।
लंच ब्रेक तक विदर्भ की ओर से कप्तान अक्षय वाडकर 92 और हर्ष दूबे 57 रन बनाकर नाबाद हैं।