Ranveer Singh 83 trailer releas : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बहु प्रतीक्षित फिल्म '83' (upcoming movie 83 trailer releasing date) का ट्रेलर आखिरकार मंगलवार को रिलीज हो गया। अब यह फिल्म क्रिसमस सिनेमाघरों मे रिलीज होने को तैयार है। यह फिल्म भारत के पहले क्रिकेट विश्वकप जीत (India's first cricket world cup win) पर आधारित है।
Ranveer Singh 83 trailer releas : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बहु प्रतीक्षित फिल्म ’83’ (upcoming movie 83 trailer releasing date) का ट्रेलर आखिरकार मंगलवार को रिलीज हो गया। अब यह फिल्म क्रिसमस सिनेमाघरों मे रिलीज होने को तैयार है। यह फिल्म भारत के पहले क्रिकेट विश्वकप जीत (India’s first cricket world cup win) पर आधारित है। उन असली हीरों के जीवन को दिखाया गया है,जिन्होंने देश के सपने को साकार किया था। ट्रेलर देशभक्ति से सराबोर है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ पूरे क्रिकेट टीम का जोश देख फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर और बढ़ गई है।
3 मिनट 49 सेकंड का ट्रेलर आपका सिर भी गर्व से हो जाएगा ऊंचा
3 मिनट 49 सेकंड का ट्रेलर देख एक आपका सिर भी गर्व से ऊंचा हो जाएगा। ट्रेलर देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विदेशी धरती पर पहले हमारे प्लेयर्स ने अपनी इज्जत और देश का अभिमान बढ़ाने के लिए कितनी मेहनत की है। ट्रेलर्स को देख फैंस फिल्म को हिट बता रहे हैं। लोग कह रहे हैं ‘धोनी’ के बाद ये फिल्म लोगों के दिलों पर राज करेगी।
1983 में क्रिकेट विश्व कप की जीत फिर महसूस कराएंगी गर्व
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ये फिल्म 1983 में क्रिकेट विश्व कप में हुई भारत की जीत की कहानी पर आधारित है। उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव (Indian cricket team captain Kapil Dev) थे। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ये फिल्म आगामी 24 दिसंबर को रिलीज होगी।
रणवीर का शानदार अभिनय
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में वह शादी के बाद पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। एक बार फिर रणवीर ने अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया।
ट्रेलर क्यों है खास?
वैसे तो पूरा ट्रेलर देख फैंस ने अंदाजा लगा लिया कि फिल्म धमाल मचाने वाली है, लेकिन ट्रेलर का एक सीन लोगों का जोश हाई कर रहा है, जहां कपिल देव (Kapil Dev) बने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जब कहते हैं कि वह वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप (West Indies World Cup) जीतने आए हैं तो सब मजाक बनाते हैं। इसके बाद लगातार मिलने वाली हार पर कपिल मैदान में पहने जाने वाली अपनी ड्रेस और उसके सम्मान की बात करते हैं। टीम को जीत दिलकर इतिहास रच देते हैं । बता दिया कि भारत में आजादी तो मिली, लेकिन विदेशी सरजमी पर इज्जत कमाई है।
रणवीर और दीपिका के साथ फिल्म में हैं ये कलाकार
फिल्म 83 में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) , भारत के सुपरहीरो कपिल देव (India’s superhero Kapil Dev)का किरदार निभा रहे हैं। उनके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस फिल्म में कपिल देव (Kapil Dev) की पत्नी रोमी भाटिया (Romi Bhatia) के किरदार में हैं।