रोमांटिक फैमिली ड्रामा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज के लिए तैयार एक्टर रणवीर सिंह ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने किरदार 'रॉकी रंधावा' की शानदार लाइफस्टाइल की झलक दिखा रहे हैं।
नई दिल्ली: रोमांटिक फैमिली ड्रामा ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज के लिए तैयार एक्टर रणवीर सिंह ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने किरदार ‘रॉकी रंधावा’ की शानदार लाइफस्टाइल की झलक दिखा रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत रणवीर उर्फ रॉकी के नसीब मुंडे देसी ट्रैक पर नींद से जागने से होती है। उनके तकिए के कवर पर शुरुआती ‘आरआर’ छपा हुआ दिखता है। वह जिम करते हैं। इस दौरान क्लोजअप शॉट में उनके टोन्ड एब्स की झलक भी देखने को मिलती है। फिर शावर लेने जाते हैं। ‘आरआर’ प्रिंट वाले तौलिये से अपनी बॉडी पोछते है।
इसके बाद वो अपना वार्डरोब खोलकर अपने डिजाइनर कपड़ों का कलेक्शन भी दिखाते हैं। इसमें कपड़ों के अलावा फुटवेयर और सनग्लासेस भी दिख रहे हैं। इसके बाद वह शीशे के सामने खड़े होकर अपनी मस्कुलर बॉडी को फ्लॉन्ट करते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Maharashtra Assembly Election: वोट करने पहुंचे अक्षय कुमार तो बुजुर्ग ने रोका, वायरल हुआ वीडियो
रणवीर ने वीडियो के कैप्शन लिखा: “रॉकी रंधावा की तरफ से मंडे मोटिवेशन!” वीडियो ने रणवीर के फैंस को बेहद प्रभावित किया है, भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कमेंट में फायर इमोजी भेजा है।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के सात साल बाद इस फिल्म के जरिए करण जौहर निर्देशन में वापसी कर रहे है। फिल्म 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।