Umesh Pal Murder : उमेश पाल हत्याकांड के बाद योगी सरकार और प्रशासन किसी भी मुजरिम को या फिर माफियाओं को बख्शने के मूड में नहीं है। इसी के चलते प्रयागराज प्रशासन ने माफियाओं की कमर तोड़ने का एक और फुल प्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रशासन पुलिस प्रशासन ने अब उन लोगों पर शिकंजा कसने की योजना बनाई है जो अतीक गैंग और उसके लोगों के बेहद करीबी हैं और अतीक गैंग की शह में फलते-फूलते रहे हैं दूसरी तरफ अतीक गैंग को आर्थिक मदद भी देते रहे हैं।
Umesh Pal Murder : उमेश पाल हत्याकांड के बाद योगी सरकार और प्रशासन किसी भी मुजरिम को या फिर माफियाओं को बख्शने के मूड में नहीं है। इसी के चलते प्रयागराज प्रशासन ने माफियाओं की कमर तोड़ने का एक और फुल प्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रशासन पुलिस प्रशासन ने अब उन लोगों पर शिकंजा कसने की योजना बनाई है जो अतीक गैंग और उसके लोगों के बेहद करीबी हैं और अतीक गैंग की शह में फलते-फूलते रहे हैं दूसरी तरफ अतीक गैंग को आर्थिक मदद भी देते रहे हैं।
इस माफिया गिरोह से जुड़े अपराधियों के 20 से अधिक अवैध निर्माण सूचीबद्ध किए गए हैं। अबकी बार किसके अवैध निर्माण से ध्वस्तीकरण की शुरुआत होगी, इस पर सोमवार तक निर्णय लिया जाएगा।इसके लिए दर्जन भर से अधिक अवैध निर्माणों को रिश्तेदारों जिला प्रशासन और पीडीए की ओर से चिह्नित किया गया है। इसमें फरार शूटर गुड्डू मुस्लिम, गुलाम अहमद और साबिर के भी बिना मानचित्र पास कराए बने भवन शामिल हैं।
इस कार्रवाई की जद में माफिया के कुछ रिश्तेदारों और मददगारों की भी अवैध संपत्तियों को चिह्नित किया गया है। इस बार शुरुआत बमवाज गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के घरों से किए जाने की तैयारी की गई है। उमेश हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम ही बमबाजी करते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है।