HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. RBI पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर ई-रुपये को जल्द कर सकता है लॉन्च

RBI पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर ई-रुपये को जल्द कर सकता है लॉन्च

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जल्द ही अपना पहला डिजिटल रुपये जारी कर सकता है। शुक्रवार को RBI ने इसे लेकर एक घोषणा भी की है। जिसमें कहा गया है कि वह जल्द ही विशिष्ट उपयोग के लिए ई-रुपये की पायलट आधार पर पेशकश करेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जल्द ही अपना पहला डिजिटल रुपये जारी कर सकता है। शुक्रवार को RBI ने इसे लेकर एक घोषणा भी की है। जिसमें कहा गया है कि वह जल्द ही विशिष्ट उपयोग के लिए ई-रुपये (E-Rupee)की पायलट आधार पर पेशकश करेगा। RBI ने ‘केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा’ (Central Bank Digital Currency) के बारे में पेश अपनी एक टिप्पणी में कहा कि पायलट आधार पर इस तरह की पेशकश की सीमा और दायरे का विस्तार होने के साथ ही समय-समय पर ई-रुपये (E-Rupee) की विशिष्ट विशेषताओं और लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

पढ़ें :- Lucknow HMPV Virus : लखनऊ में महिला HMPV पॉजिटिव मिली, मरीज को KGMU से बलरामपुर अस्पताल किया गया रेफर

इस संकल्पना टिप्पणी में डिजिटल मुद्रा (Digital Currency)की प्रौद्योगिकी और डिजाइन विकल्प, डिजिटल रुपये (Digital Rupee) के संभावित उपयोग, और डिजिटल मुद्रा (Digital Currency) को जारी करने की व्यवस्था जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की गई है। इसमें सीबीडीसी (CBDC) की शुरूआत के चलते बैंकिंग प्रणाली (Banking System), मौद्रिक नीति (Monetary Policy) और वित्तीय स्थिरता (Financial Stability)पर पड़ने वाले प्रभावों की पड़ताल की गई है। इसके साथ ही गोपनीयता के मुद्दों का विश्लेषण भी किया गया है।

 

,  and

पढ़ें :- आखिर पुलिस का रवैया इतना असंवेदनशील कैसे? लखीमपुर खीरी पुलिस की कार्यशैली पर प्रियंका मौर्य ने उठाया सवाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...