HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर हुई 96.10 प्रतिशत : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर हुई 96.10 प्रतिशत : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने लगा है। प्रदेश में संक्रमण की दर घटकर 0.8 प्रतिशत रह गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण दर की रिकवरी दर 96.10 प्रतिशत हो गयी है। बता दें कि, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2,287 नए केस आए हैं, जबकि इसी अवधि में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 7902 है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने लगा है। प्रदेश में संक्रमण की दर घटकर 0.8 प्रतिशत रह गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण दर की रिकवरी दर 96.10 प्रतिशत हो गयी है। बता दें कि, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2,287 नए केस आए हैं, जबकि इसी अवधि में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 7902 है।

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम

वर्तमान में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 46,201 है। इनमें से 26,187 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। 16 लाख 21 हजार 743 प्रदेशवासियों ने अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर आरोग्यता प्राप्त की है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम-9 के साथ राज्य में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करते हुए कही।

सीएम ने बताया कि बीते 24 घंटों में 3,30,289 सैम्पल की टेस्टिंग की गई है, इसमें 1,54,000 टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से किए गए हैं। इस तरह अब तक उत्तर प्रदेश में 04 करोड़ 87 लाख 56 हजार 628 कोविड सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। इतनी टेस्टिंग करने वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है।

 

पढ़ें :- Cyber ​​Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...