1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देवरिया के लाल कैप्टन अंशुमान सिंह शहीद, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व एक सदस्य को नौकरी

देवरिया के लाल कैप्टन अंशुमान सिंह शहीद, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व एक सदस्य को नौकरी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सियाचिन में शहीद हुए जनपद देवरिया (Deoria) निवासी सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह (Captain Anshuman Singh) को गुरुवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सियाचिन में शहीद हुए जनपद देवरिया (Deoria) निवासी सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह (Captain Anshuman Singh) को गुरुवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की है।

पढ़ें :- Lucknow News : नामांकन से पहले हनुमान सेतु मंदिर में राजनाथ सिंह ने की पूजा, थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय

उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद अंशुमान सिंह (Martyr   Anshuman Singh)के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह (Martyr  Captain Anshuman Singh) के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ हैं। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...