बॉलीवुड एवरग्रीन सुहागन कही जाने वाली एक्ट्रेस रेखा (Rekha) आज भी अपनी ब्यूटी और खनकती आवाज के लिए जानी जाती हैं. अपने दमदार अभिनय से एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती से सभी के दिलों में खास स्थान बनानी वालीं रेखा हाल ही में एक इवेंट में दिखाई दी.
Rekha Video Viral: बॉलीवुड एवरग्रीन सुहागन कही जाने वाली एक्ट्रेस रेखा (Rekha) आज भी अपनी ब्यूटी और खनकती आवाज के लिए जानी जाती हैं. अपने दमदार अभिनय से एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती से सभी के दिलों में खास स्थान बनानी वालीं रेखा (Rekha) हाल ही में एक इवेंट में दिखाई दी.
इस बीच एक ओर जहां रेखा (Rekha) की मौजूदगी ने ही सभी का दिल जीत लिया तो दूसरी को पैप्स को देख उन्होंने कुछ ऐसा किया सोशल मीडिया पर भी उनका वीडियो वायरल होने लगा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि रेखा (Rekha) गिरते गिरते बची हैं.
दरअसल बीती शाम मुंबई में फ्रांसीसी फैशन शो Christian Dior’s Fall 2023 का आयोजन किया गया था. ये आयोजन मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया के पास आयोजित किया गया, जहां बॉलीवुड के साथ ही साथ कुछ हॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत दी. इस बीच रेखा (Rekha) भी इवेंट में आई हुई थी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Deepika Padukone Shared Video: 10 साल बाद अपने एक्स के साथ शेयर किया रोमांटिक तस्वीरें, देखें वीडियो
रेखा (Rekha) ने पैप्स को देखकर नमस्कार किया और पीछे झुकीं, इस ही दौरान वो गिरते गिरते बच गई है। रेखा (Rekha) का ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है.