1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Rekha Video Viral: पैपराजी के सामने गिरते गिरते बचीं रेखा, फिर हुआ कुछ ऐसा…

Rekha Video Viral: पैपराजी के सामने गिरते गिरते बचीं रेखा, फिर हुआ कुछ ऐसा…

बॉलीवुड एवरग्रीन सुहागन कही जाने वाली एक्ट्रेस रेखा (Rekha) आज भी अपनी ब्यूटी और खनकती आवाज के लिए जानी जाती हैं. अपने दमदार अभिनय से एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती से सभी के दिलों में खास स्थान बनानी वालीं रेखा हाल ही में एक इवेंट में दिखाई दी.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Rekha Video Viral: बॉलीवुड एवरग्रीन सुहागन कही जाने वाली एक्ट्रेस रेखा (Rekha) आज भी अपनी ब्यूटी और खनकती आवाज के लिए जानी जाती हैं. अपने दमदार अभिनय से एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती से सभी के दिलों में खास स्थान बनानी वालीं रेखा (Rekha)  हाल ही में एक इवेंट में दिखाई दी.

पढ़ें :- Neha Singh Rathore New Song: मेडल बहे गंगा धार...कहिया सुनबा ए साहब जंतर-मंतर वाला गुहार, नेहा सिंह रठौर का केंद्र पर निशाना

इस बीच एक ओर जहां रेखा (Rekha)  की मौजूदगी ने ही सभी का दिल जीत लिया तो दूसरी को पैप्स को देख उन्होंने कुछ ऐसा किया सोशल मीडिया पर भी उनका वीडियो वायरल होने लगा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि रेखा (Rekha)  गिरते गिरते बची हैं.

दरअसल बीती शाम मुंबई में फ्रांसीसी फैशन शो Christian Dior’s Fall 2023 का आयोजन किया गया था. ये आयोजन मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया के पास आयोजित किया गया, जहां बॉलीवुड के साथ ही साथ कुछ हॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत दी.  इस बीच रेखा (Rekha)  भी इवेंट में आई हुई थी.

रेखा (Rekha)  ने पैप्स को देखकर नमस्कार किया और पीछे झुकीं, इस ही दौरान वो गिरते गिरते बच गई है। रेखा (Rekha)  का ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...