HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Reliance Brands Limited : रिलायंस ब्रांड्स ने वैश्विक फूड चेन ‘PRET A MANGER’ से मिलाया हाथ, फूड इंडस्ट्री में भी दिखेगी धमक

Reliance Brands Limited : रिलायंस ब्रांड्स ने वैश्विक फूड चेन ‘PRET A MANGER’ से मिलाया हाथ, फूड इंडस्ट्री में भी दिखेगी धमक

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने ताजा भोजन और जैविक कॉफी श्रृंखला का संचालन करने वाली ‘प्रेट ए मोंजेएर’ के साथ एक समझौता किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Reliance Brands Limited : रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) ने ताजा भोजन और जैविक कॉफी (organic coffee) श्रृंखला का संचालन करने वाली ‘प्रेट ए मोंजेएर’ के साथ एक समझौता किया है। ‘प्रेट ए मोंजेएर’ ब्रांड को भारतीय बाजारों में मजबूती देने के लिए दोनों कंपनियां मिलकर काम करेंगी। ‘प्रेट ए मोंजेएर’ (  PRET A MANGER) दुनिया भर में अपने ताजा खाने और ऑर्गेनिक कॉफी के लिए मशहूर है। इस फ्रैंचाइजी पार्टनरशिप के तहत रिलायंस ब्रांड्स अब देश भर के प्रमुख शहरों में फूड चेन (global food chain) खोलेगी।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश

‘प्रेट ए मोंजेएर’ की पहली फूड शॉप 1986 में लंदन में खोली गई थी। कंपनी वर्तमान में ब्रिटेन, अमेरिका, यूरोप और एशिया सहित कुल नौ देशों में कारोबार करती है और उसके कुल 550 स्टोर हैं।

रिलायंस ब्रांड्स के प्रबंध निदेशक दर्शन मेहता ने कहा, ‘‘प्रेट के साथ हमारी साझेदारी भारत में खाद्य और पेय उद्योग की मजबूत विकास क्षमता के लिए है। कंपनी भारतीय उपभोक्ताओं की नब्ज पर बारीकी से नजर रखती है। ग्राहकों में खाने को लेकर जागरूकता बढ़ी है और ताजा भोजन नया चलन बन रहा है।’’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...