भाजपा के राज में 1103 रुपये दाम हो गए और सब्सिडी भी नहीं मिल रही। साथ ही लिखा है कि, कांग्रेस काल में जहां मिली सब्सिडी से राहत, ‘मित्र काल’ में बस जनता की जेब कटी, और देश की संपत्ति ‘मित्र’ को खैरात में बटी। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इसको लेकर हमला बोला था।
LPG cylinder prices: होली से पहले सिलेंडर के दाम बढ़ने पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। घरेलू और कमार्शियल सिलेंडर के दामों में आज से बढ़ोत्तरी की गयी है। घरेलू सिलेंडर 50 और कमार्शियल सिलेंडर के दामों में 350 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, ट्वीट कर लिखा है कि, कांग्रेस के समय 2014 में 410 रुपये सिलेंडर के दाम थे और सब्सिडी 827 रुपये थी।
LPG सिलेंडर दाम सब्सिडी
कांग्रेस (2014) : ₹410 ₹827
भाजपा (2023) : ₹1103 ₹0कांग्रेस काल में जहां मिली सब्सिडी से राहत, ‘मित्र काल’ में बस जनता की जेब कटी, और देश की संपत्ति ‘मित्र’ को खैरात में बटी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2023
भाजपा के राज में 1103 रुपये दाम हो गए और सब्सिडी भी नहीं मिल रही। साथ ही लिखा है कि, कांग्रेस काल में जहां मिली सब्सिडी से राहत, ‘मित्र काल’ में बस जनता की जेब कटी, और देश की संपत्ति ‘मित्र’ को खैरात में बटी। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इसको लेकर हमला बोला था।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए। कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महंगा। जनता पूछ रही है-अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान? मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान…।’