सोनौली महराजगंज । भारतीय सीमा सोनौली कस्बे में एसडीएम नौतनवा के नेतृत्व में बुधवार की दोपहर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमे सड़क के पटरियों पर अतिक्रमण सहित मुख्य मार्ग से वाहनों को हटाया गया और कार्यवाही की चेतावनी दी गयी।
बुधवार की दोपहर एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर भारत नेपाल के भारत द्वार से पैदल मार्च करते हुए नाली और सड़क के किनारे अतिक्रमण किए लोगों को को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटवाया। जिसके कारण कस्बे में अफरा तफरी का माहौल रहा । सड़कें पूरी तरह से खाली हो गए। सड़क जो सकरा दिख रहा था वह बॉर्डर से चौड़ा दिखने लगा । लेकिन व्यापारियों के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान से खलबली मचा रहा। इस दौरान उन्होंने बताया कि जाम के मद्देनजर नाली और पटरी से अस्थाई अतिक्रमण हटवा दिया गया है जिससे यात्रियों को असुविधा ना हो।
इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक सोनौली धनंजय सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार मौजूद रहे।