यूपी में रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला राम जन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi complex) के वीआईपी दर्शन मार्ग गेट नंबर 3 (VIP Darshan Marg Gate No. 3) के पास स्थित एक गेस्ट हाउस का है, जहां एक युवक पर महिला श्रद्धालुओं के नहाते समय वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगा है।
लखनऊ: यूपी में रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला राम जन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi complex) के वीआईपी दर्शन मार्ग गेट नंबर 3 (VIP Darshan Marg Gate No. 3) के पास स्थित एक गेस्ट हाउस का है, जहां एक युवक पर महिला श्रद्धालुओं के नहाते समय वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगा है।
मोबाइल से वीडियो बना रहे आरोपी को राम जन्मभूमि थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान सौरभ (Saurabh) नामक व्यक्ति के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का निवासी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे, एक महिला श्रद्धालु जब गेस्ट हाउस के बाथरूम में स्नान कर रही थी, तभी उसे ऊपर किसी की परछाई दिखाई दी। संदेह होने पर जब उसने ध्यान दिया, तो देखा कि एक युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा है। घबराई महिला तुरंत चिल्लाते हुए बाहर भागी और अन्य श्रद्धालुओं को बुलाया। शोर सुनकर गेस्ट हाउस में ठहरे अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद उसे तुरंत राम जन्मभूमि थाना पुलिस (Ram Janmabhoomi Police Station) के हवाले कर दिया गया।
In #UttarPradesh's #Ayodhya, at the #RajaGuestHouse located in front of Gate Number 3 of the #AyodhyaRamTemple, a 30-year-old female devotee was taking a bath in the bathroom at 6:30 a.m. when a guest house employee named #Saurabh, a resident of #Bahraich, was caught recording a… pic.twitter.com/eH4Rv1YuTk
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) April 11, 2025
नहाते हुए करीब वीडियो बनाये
पुलिस द्वारा जब आरोपी के मोबाइल की जांच की गई, तो उसमें महिलाओं के नहाते हुए करीब 10 और वीडियो क्लिप्स और कई आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसके मोबाइल को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पीड़िता ने बताया, कि मैं नहा रही थी, तभी ऊपर की ओर देखा तो किसी की परछाई दिखाई दी। जब गौर से देखा तो समझ आया कि वीडियो बनाया जा रहा है। डर के मारे मैं चिल्लाई और तुरंत बाहर निकलकर लोगों को बुलाया।
आपको बता दें कि यह शर्मनाक घटना जिस गेस्ट हाउस में हुई, वह राम मंदिर के गेट नंबर 3 से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। जानकारी के अनुसार, कुछ श्रद्धालु गुरुवार को वाराणसी से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे थे। देर शाम होने के कारण उन्होंने राम मंदिर के नजदीक स्थित राजा गेस्ट हाउस में दो कमरे किराए पर लिए। इन्हीं श्रद्धालुओं के साथ कुछ महिलाएं भी थीं, जिनके स्नान के दौरान आरोपी सौरभ ने छिपकर वीडियो बनाए। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी तकनीकी साक्ष्यों को खंगाल रही है। यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि महिला श्रद्धालुओं की निजता के लिए भी एक बड़ी चेतावनी है।