अगर आप का ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया हैं तो जल्द ही उसको रिन्यू कराएं। एक्सपायर्ड DL आप का काफी नुकसान कर सकता है। अगर आप चेकिंग के दौरान पकड़े गए तो बड़ा जुर्माना भी लगा देती है। इन सभी झंझट से बचने के लिए हमेशा अपने पास एक वैलिड DL रखें।
अगर आप का ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया हैं तो जल्द ही उसको रिन्यू कराएं। एक्सपायर्ड DL आप का काफी नुकसान कर सकता है। अगर आप चेकिंग के दौरान पकड़े गए तो बड़ा जुर्माना भी लगा देती है। इन सभी झंझट से बचने के लिए हमेशा अपने पास एक वैलिड DL रखें।
DL रिन्यू करने के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स
1- सबसे पहले एक्सपायर होने वाले DL का फोटोकॉपी रख लें।
2- अगर आप की उम्र 40 साल से उपर है तो फॉर्म 1A के साथ जमा करने के लिए एक मेडिकल सर्टिफिकेट लेना जरूरी है।
3- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ रख लें कम से कम 2।
4- कोई भी एक प्रूफ का डॉक्युमेंट की फोटोकॉपी एप्लीकेशन फी 200 रुपये।
घर बैठे अपना DL रिन्यू कराने का तरीका
1- अपने लैपटाप में ब्राउज़र खोलें फिर उसमें https://parivahan.gov.in/parivahan/ खोल लें. ‘Online Services’ सेक्शन में दिख रहे ‘Driving Licence Related Services’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
2- फिर उसमें दिखाएगा अपने राज्य का चुनाव करने का ऑपश्न फिर उसमें अपने राज्य का चुनाव करें।
3- इसके बाद Driving Licence Services ऑप्शन में से ‘Apply for DL Renewal’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।
4- फॉर्म जमा करने से पहले अच्छी तरह से पढ़ लें।
5- फिर आप के सामने पेमेंट प्रोसेस आएगा उसको आप पूरा करें।
6- ‘Acknowledgement Page’ पर आपको Application ID दिख जाएगी। जिसके बाद से आप को एसमस के द्वार सारी जानकारी मिल जाएगी।