सिरम लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखने की जरुरत होती है। जैसे किसी भी सिरम की बोतल खुली न छोड़े इसे यूज करने के बाद फौरन बंद कर दें। ध्यान रहे सिरम लगाने के बाद सूरज की तेज रोशनी में बिल्कुल न निकलें।
बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट उपलब्ध है। जो स्किन को खूबसूरत और बेदाग रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे ही प्रोडक्ट में से एक है विटामिन सी सिरम (Vitamin C serum)। आज कल महिलाएं इसका खूब इस्तेमाल कर रही है।
आज हम आपको विटामिन सी सिरम (Vitamin C serum) को लगाने का सही तरीका और इससे होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे। Consultant, Dermatology के अनुसार विटामिन सी स्किन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक तत्व है। अगर आपकी स्किन सेंसटिव स्किन हो या फिर बहुत अधिक कील मुहांसों की दिक्कतो या फिर घाव हो तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसे अप्लाई करें।
सिरम को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है
विटामिन सी सिरम (Vitamin C serum) को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। साथ ही स्किन को हाइड्रेड करने में हेल्प करता है। लगातार विटामिन सी का इस्तेमाल करने से स्किन में नमी बनाए रखने में मदद करता है।यह ट्रांससेपिडर्मल वॉटर लॉस को घटाता है।
जिससे त्वचा में पानी की कमी नहीं होती है और ड्राईनेस को दूर करता है। इसके अलावा विटामिन सी सिरम (Vitamin C serum) चेहरे की झुर्रियों को कम करने में हेल्प करता है। स्किन को फ्रेश रखने के लिए चेहरे को साफ सुथरा रखना बेहद आवश्यक है साथ ही स्किन में मौजूद कोलेजन की मात्रा को भी बरकरार रखा जाय।
सिरम लगाने के बाद सूरज की तेज रोशनी में बिल्कुल न निकलें
सिरम लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखने की जरुरत होती है। जैसे किसी भी सिरम की बोतल खुली न छोड़े इसे यूज करने के बाद फौरन बंद कर दें। ध्यान रहे सिरम लगाने के बाद सूरज की तेज रोशनी में बिल्कुल न निकलें।
सिरम का चुनाव हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही करें
सिरम को डेली लगाने से ही इसके फायदे नजर आते है। इसलिए इसका नियमित यूज करें। सिरम को लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। साफ सुथरे चेहरे पर ही सिरम का इस्तेमाल करें। सिरम का चुनाव हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही करें।