HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Rohini Hattangadi Birthday Special: 27 साल की उम्र में 74 की बुजुर्ग महिला बन किया अभिनय, मर्दाना चोला पहन जीते कई अवार्ड

Rohini Hattangadi Birthday Special: 27 साल की उम्र में 74 की बुजुर्ग महिला बन किया अभिनय, मर्दाना चोला पहन जीते कई अवार्ड

बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस रोहिणी हट्टंगड़ी (Rohini Hattangadi) आज अपना 68 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. रोहिणी हट्टंगड़ी (Rohini Hattangadi) का जन्म 11 अप्रैल 1955 को पुणे में  हुआ था. रोहिणी हट्टंगड़ी (Rohini Hattangadi) ने अपने अभिनय के करियर में कई किरदार अदा किए और पुरुष कि किरदार में एक अलग छाप छोड़ी है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Rohini Hattangadi Birthday Special: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस रोहिणी हट्टंगड़ी (Rohini Hattangadi) आज अपना 68 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. रोहिणी हट्टंगड़ी (Rohini Hattangadi) का जन्म 11 अप्रैल 1955 को पुणे में  हुआ था.

पढ़ें :- Shriya Saran pic: Red Carpet पर ब्लैक गाउन में Shriya Saran ने बिखरा जलवा, देखें हॉट वीडियो

रोहिणी हट्टंगड़ी (Rohini Hattangadi) ने अपने अभिनय के करियर में कई किरदार अदा किए और पुरुष कि किरदार में एक अलग छाप छोड़ी है। वहीं, महज 27 साल की उम्र में 74 वर्ष की बुजुर्ग का किरदार निभाकर रोहिणी हट्टंगड़ी (Rohini Hattangadi)  ने अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया था।

आपको बता दें, उन्होंने अपनी जिंदगी में यादगार किरदार निभाए हैं और उन्हें इसके लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। तो चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, उनके बारे में कुछ खास बातें।

 27 साल की उम्र में निभाया कस्तूरबा गांधी का किरदार

अपने करियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से करने वाली रोहिणी हट्टंगड़ी (Rohini Hattangadi) कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने ऐतिहासिक फिल्म ‘गांधी’ में जब कस्तूरबा गांधी का रोल प्ले किया था, तो उस वक्त उनकी उम्र महज 27 साल थी, जबकि उन्होंने फिल्म में 74 साल की कस्तूरबा गांधी का किरदार निभाया था। उन्हें इस किरदार के लिए काफी सराहना भी मिली थी।

रोहिणी (Rohini Hattangadi)  ने अपने अभिनय के करियर में कई यादगार रोल प्ले किए उनमें से एक था अग्निपथ में निभाया गया अमिताभ बच्चन की मां का रोल। इस किरदार से उन्हें एक अलग पहचान मिली थी।

यहां तक कि फिल्म अग्निपथ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। साल 2019 में आई मराठी फिल्म ‘वन्स मोर’ में रोहिणी (Rohini Hattangadi)  ने एक पुरुष का किरदार अदा किया है। वह इस कदर इस लुक में ढल गईं थीं कि उन्हें पहचाना बेहद मुश्किल है कि क्या वह वाकई महिला हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...