HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Ronit Roy ने 58 साल की उम्र में दोबारा रचाया ब्याह, शादी के बाद लिपलॉक करते आये नजर

Ronit Roy ने 58 साल की उम्र में दोबारा रचाया ब्याह, शादी के बाद लिपलॉक करते आये नजर

एक्टर रोनित रॉय को टीवी और फिल्मी दुनिया दोनों में काम करने का अनुभव है। हालांकि उन्हें ज्यादा शौहरत बड़े पर्दे के बजाय छोटे पर्दे से मिली। आज रोनित उनकी पर्सनल लाइफ के कारण समाचारों में हैं । दरअसल 58 साल के रोनित ने दोबारा अपनी पत्नी नीलम बोस रॉय संग शादी रचाई है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ronit Roy second marriage: एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) को टीवी और फिल्मी दुनिया दोनों में काम करने का अनुभव है। हालांकि उन्हें ज्यादा शौहरत बड़े पर्दे के बजाय छोटे पर्दे से मिली। आज रोनित उनकी पर्सनल लाइफ के कारण समाचारों में हैं। दरअसल 58 साल के रोनित ने दोबारा अपनी पत्नी नीलम बोस रॉय (Neelam Bose Roy) संग शादी रचाई है।

पढ़ें :- फिल्म Baby John में सलमान खान का कैमियो ऑनलाइन हुआ लीक

आपको बता दें, रोनित ने आज सोमवार (25 दिसंबर) को शादी की 20वीं सालगिरह पर नीलम संग दोबारा सात फेरे लिए हैं। रोनित ने इसकी झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाई है।

रोनित ने इंस्टाग्राम पर शादी के कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें कपल फिर से दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में खूब जंच रहा है। शादी गोवा के एक मंदिर में पूरे रीति-रीवाज के साथ हुई। रोनित ने नीलम के साथ सात फेरे लिए, मांग में सिंदूर भरा और सभी रस्में पूरी कीं। रोनित ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझसे शादी करोगी..फिर से?’


रोनित इस दौरान व्हाइट कलर के कुर्ते-पायजामे में दिखे। उनकी पत्नी लाल जोड़े में बेहद खूसबरत लग रही थीं। रोनित और नीलम ने 25 दिसंबर 2003 को शादी की थी। उनके 2 बच्चे (बेटी अडोर और बेटा अगस्त्य) हैं, जो उनकी इस शादी के गवाह बने। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस कपल को जमकर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...