एक्टर रोनित रॉय को टीवी और फिल्मी दुनिया दोनों में काम करने का अनुभव है। हालांकि उन्हें ज्यादा शौहरत बड़े पर्दे के बजाय छोटे पर्दे से मिली। आज रोनित उनकी पर्सनल लाइफ के कारण समाचारों में हैं । दरअसल 58 साल के रोनित ने दोबारा अपनी पत्नी नीलम बोस रॉय संग शादी रचाई है।
Ronit Roy second marriage: एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) को टीवी और फिल्मी दुनिया दोनों में काम करने का अनुभव है। हालांकि उन्हें ज्यादा शौहरत बड़े पर्दे के बजाय छोटे पर्दे से मिली। आज रोनित उनकी पर्सनल लाइफ के कारण समाचारों में हैं। दरअसल 58 साल के रोनित ने दोबारा अपनी पत्नी नीलम बोस रॉय (Neelam Bose Roy) संग शादी रचाई है।
आपको बता दें, रोनित ने आज सोमवार (25 दिसंबर) को शादी की 20वीं सालगिरह पर नीलम संग दोबारा सात फेरे लिए हैं। रोनित ने इसकी झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाई है।
रोनित ने इंस्टाग्राम पर शादी के कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें कपल फिर से दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में खूब जंच रहा है। शादी गोवा के एक मंदिर में पूरे रीति-रीवाज के साथ हुई। रोनित ने नीलम के साथ सात फेरे लिए, मांग में सिंदूर भरा और सभी रस्में पूरी कीं। रोनित ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझसे शादी करोगी..फिर से?’
View this post on Instagram
पढ़ें :- मुदस्सर खान के घर खुशियों ने दी दस्तक, पत्नी रिया ने नन्ही परी को जन्म
रोनित इस दौरान व्हाइट कलर के कुर्ते-पायजामे में दिखे। उनकी पत्नी लाल जोड़े में बेहद खूसबरत लग रही थीं। रोनित और नीलम ने 25 दिसंबर 2003 को शादी की थी। उनके 2 बच्चे (बेटी अडोर और बेटा अगस्त्य) हैं, जो उनकी इस शादी के गवाह बने। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस कपल को जमकर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।