1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. RRB NTPC Exam: अभ्यार्थियों के समर्थन में राहुल गांधी, बोले-अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है

RRB NTPC Exam: अभ्यार्थियों के समर्थन में राहुल गांधी, बोले-अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB Exam) की ओर से आयोजित परीक्षा की प्रक्रिया का विरोध कर रहे युवाओं के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी उतर आए हैं। उन्होंने छात्रों के समर्थन में आवाज बुलंद की है। प्रदर्शन का एक वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि,'अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है।'

By शिव मौर्या 
Updated Date

RRB NTPC Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB Exam) की ओर से आयोजित परीक्षा की प्रक्रिया का विरोध कर रहे युवाओं के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी उतर आए हैं। उन्होंने छात्रों के समर्थन में आवाज बुलंद की है। प्रदर्शन का एक वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि,’अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है।’

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

दरअसल, छात्र RRB Exam की प्रक्रिया को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी से लेकर बिहार तक कई हिस्सों में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। जगह आगजनी भी हुई है। ऐसे में अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी छात्रों की आवाज को बुलंद किया है।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस पार्टी, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ‘अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है, जो भूल गए हैं, उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है, गणतंत्र था, गणतंत्र है।’

इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा है कि, ‘आप देश की व अपने परिवार की उम्मीद हैं। भाजपा सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़, सत्य के पक्ष में मैं आपके साथ हूं और रहूंगा लेकिन हिंसा हमारा रास्ता नहीं है। अहिंसक विरोध से स्वतंत्रता ले सकते हैं तो अपना अधिकार क्यों नहीं?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...