कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को असम के बारपेटा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनता देश में फैले अन्याय और तानाशाही से अब तंग आ चुकी है।
बारपेटा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को असम के बारपेटा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनता देश में फैले अन्याय और तानाशाही से अब तंग आ चुकी है।
खड़गे ने कहा कि RSS-BJP मिलकर देश को बर्बाद करना चाहते हैं, लेकिन हम यह नहीं होने देंगे। असम का मुख्यमंत्री कहता है कि ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य की सेवा करना शूद्र का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा रहा तो देश में बराबरी कैसे आएगी? मणिपुर हिंसा में जल रहा है लेकिन PM मोदी मणिपुर नहीं गए। जबकि हमारे नेता राहुल गांधी जी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत मणिपुर से शुरु की।
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस सरकार और मोदी सरकार में अंतर देखिए- पेट्रोल- 66 रुपये, आज 100 रुपये डीजल 52 रुपये, आज 90 रुपये, गैस सिलेंडर 414 रुपये, आज 903 रुपये। PM मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास, गरीबों का सत्यानाश’ की नीति पर काम कर रहे हैं। जिस प्रधानमंत्री को जनता के दुख-दर्द का कोई अहसास नहीं है, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
LIVE: Congress President Shri @kharge addresses the public in Barpeta, Assam. https://t.co/5KnDI4I6T4
— Congress (@INCIndia) April 27, 2024
पढ़ें :- सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास कांग्रेस ने किया: अमित शाह
कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को लेकर पीएम मोदी कहते हैं कि ये मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो है। मैं उनसे पूछता हूं कि बताइए कहां लिखा है? पीएम मोदी घबरा चुके हैं और इसी बौखलाहट में कभी मेरे बारे में, कभी राहुल गांधी और कभी कांग्रेस पार्टी के बारे में झूठ बोलते हैं। पीएम मोदी की ये झूठ की फैक्ट्री अब और नहीं चलेगी।
उन्होंने कहा कि ये मोदी की कैसी गारंटी है? पहले जो कहा, उसे तो पूरा किया नहीं, अब क्या गारंटी देते हो? कांग्रेस ने तो बिना कहे ही काम करके दिखाए हैं। मनरेगा ,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम , रूरल हेल्थ मिशन , सूचना का अधिकार , शिक्षा का अधिकार ये सब हमने देश के लिए किया लेकिन कभी नहीं कहा कि वोट दोगे, तभी ये सब काम करके देंगे।
जबकि पीएम मोदी दिनभर हमें बुरा-भला कहते रहते हैं, क्योंकि वे कांग्रेस से डरते हैं। वे राहुल गांधी से डरते हैं, इसलिए वह बहुत दिनों तक टिक नहीं पाएंगे। मोदी जी बुलेट ट्रेन की बात करते हैं, पर उन्होंने यहां ट्रेन तक नहीं दी। हम आपसे वादा करते हैं कि INDIA गठबंधन की सरकार आते ही। हम यहां की रेलवे लाइन पूरी कर देंगे। बारपेटा के स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती देंगे। आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स की आमदनी दोगुनी करेंगे। जिस गांव की आबादी 2,500 से ज्यादा है, वहां एक और आशा बहन की नियुक्ति करेंगे।
आज देश में अमीर और अमीर हो रहा है। गरीब और गरीब हो रहा है। मोदी जी चंद दोस्तों की मदद करने के लिए देश की सारी संपत्ति बेच रहे हैं। नरेंद्र मोदी, देश के गरीबों का पैसा लूटकर अमीरों को दे रहे हैं। इन्होंने अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया। लेकिन किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया।
देश में हरित क्रांति और श्वेत क्रांति कांग्रेस की देन है। जिस देश में सुई नहीं बनती थी, वो देश अंतरिक्ष तक पहुंचा, ये कांग्रेस की देन है। आजादी से पहले देश में लोग कम पढ़े-लिखे थे, आज 77 फीसदी लोग पढ़-लिखे हैं। कांग्रेस के समय बने स्कूलों में मोदी-शाह पढ़े और हमसे पूछते हैं कि हमने क्या किया?