बिग बॉस’ की पूर्व विजेता टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक पिछले कई दिनों से प्रेग्नेंसी के चलते चर्चाओं में हैं। रुबीना ट्विंस (जुड़वा) बच्चों को जन्म देंगी। हालांकि उनकी ट्रेनर के हिसाब से रुबीना मां बन चुकी हैं। दरअसल ट्रेनर ने उन्हें बधाई देते हुए बताया कि रुबीना के दो बेटियां हुई हैं।
Rubina Dilaik becomes mother of twin daughters: बिग बॉस’ की पूर्व विजेता टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) पिछले कई दिनों से प्रेग्नेंसी के चलते चर्चाओं में हैं। रुबीना ट्विंस (जुड़वा) बच्चों को जन्म देंगी। हालांकि उनकी ट्रेनर के हिसाब से रुबीना मां बन चुकी हैं। दरअसल ट्रेनर ने उन्हें बधाई देते हुए बताया कि रुबीना के दो बेटियां हुई हैं। हालांकि ट्रेनर ने जल्द ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
अब फैंस को रुबीना और उनके पति एक्टर अभिनव शुक्ला की ओर से इस खुशखबरी के कंफर्मेशन का इंतजार है। उनका कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि वे जल्द ही अपने चाहने वालों के लिए यह न्यूज शेयर करेंगे।
वैसे रुबीना ने भी वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पति और अपने पेरेंट्स के साथ सेलिब्रेशन करती दिखाई दे रही थीं। यह केक अभिनव पत्नी के लिए लेकर जाते हैं। इस केक पर ऑल द बेस्ट लिखा हुआ है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि डिलीवरी से पहले रुबीना के लिए यह सेलिब्रेशन रखा गया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- गोल्डन ऑर्गेना साड़ी में Rubina Dilaik ने शेयर की गॉर्जियस तस्वीरें, फैंस ने दिए भर भर कर लाइक्स
वीडियो में रुबीना की बहन और पेरेंट्स भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि रुबीना ने हाल ही सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी भी फैंस के साथ शेयर की थी। प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में रुबीना ने बताया था कि वह जुड़वा बच्चों की मां बनेंगी। रुबीना ने अभिनव के साथ जून 2018 में शादी की थी। इसके बाद कपल ‘बिग बॉस’ में भी गया था।