Vinesh Phogat's Disqualification: महिला रेसलर विनेश फोगाट की अयोग्यता के मुद्दे पर देश की राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है। इस मुद्दे पर गुरुवार को राज्यसभा में विपक्ष ने चर्चा की मांग की। इस पर सभापति ने कहा कि नहीं, कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। जिसके बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन (TMC MP Derek O'Brien) समेत विपक्ष के अन्य सांसद हंगामा करने लगे तो सभापति ने उन्हें चेतावनी दी। फिर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
Vinesh Phogat’s Disqualification: महिला रेसलर विनेश फोगाट की अयोग्यता के मुद्दे पर देश की राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है। इस मुद्दे पर गुरुवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष ने चर्चा की मांग की। इस पर सभापति ने कहा कि नहीं, कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। जिसके बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन (TMC MP Derek O’Brien) समेत विपक्ष के अन्य सांसद हंगामा करने लगे तो सभापति ने उन्हें चेतावनी दी। फिर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
दरअसल, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि हमने कल ये मुद्दा उठाया था। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ (Chairman Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि क्या आप इस पर चर्चा चाहते हैं। विपक्ष के नेता ने कहा कि सौ ग्राम वजन अधिक हो गया, इसके पीछे कौन है। चर्चा होनी चाहिए। सभापति ने कहा कि नहीं, कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। इसके बाद टीएमसी संसद डेरेक ओ’ब्रायन (TMC MP Derek O’Brien) और अन्य सदस्य हंगामा करने लगे। भड़के सभापति ने डेरेक को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के बर्ताव की निंदा करता हूं। अगली बार ऐसा किया तो दरवाजा दिखा दूंगा। इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मेडल विजेता वाली सुविधाएं देने का ऐलान किया है। विपक्ष इसे मॉनेटाइज, पॉलिटिसाइज कराने की कोशिश कर रहा है। ये बेटी का अपमान है। सरकार ने जो कदम उठाए जाने चाहिए थे, उसे उठाया है। नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष का व्यवहार निंदनीय है। विनेश का सवाल, पक्ष-विपक्ष का नहीं देश का सवाल है। खेल को आगे बढ़ाने का सवाल है।