1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rule Change From 1st August : अगस्त महीना कई बड़े बदलावों के साथ होगा शुरू, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा

Rule Change From 1st August : अगस्त महीना कई बड़े बदलावों के साथ होगा शुरू, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा

Rule Change From 1st August: जुलाई का महीना खत्म होने में कुछ दिन ही शेष हैं, लेकिन अगस्त का महीना (August Month) कई बड़े बदलावों के साथ शुरू होगा। जिसका असर आपकी जेब पर भी देखने को मिलेगा। जिसमें आईटीआर फाइलिंग (ITR Filing) से लेकर, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और फिक्सड डिपाजिट (Fixed Deposit) संबंधी चीजें शामिल हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rule Change From 1st August: जुलाई का महीना खत्म होने में कुछ दिन ही शेष हैं, लेकिन अगस्त का महीना (August Month) कई बड़े बदलावों के साथ शुरू होगा। जिसका असर आपकी जेब पर भी देखने को मिलेगा। जिसमें आईटीआर फाइलिंग (ITR Filing) से लेकर, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और फिक्सड डिपाजिट (Fixed Deposit) संबंधी चीजें शामिल हैं। ऐसे में आपको इन बदलावों के बारे में जानकारी होना बेहद जरुरी है। आइए जानते हैं कि देश में पहली अगस्त 2023 से क्या-क्या बदलने जा रहा है।

पढ़ें :- पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 'शोनार बांग्ला' का संकल्प करेगी पूरा, ये 'मोदी की गारंटी' है: सीएम योगी

पहला बदलाव, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग

इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग (ITRF) की 31 जुलाई 2023 अंतिम तारीख है, ऐसे में अगर आपने 31 जुलाई तक आईटीआर फाइल नहीं किया तो इसके बाद आईटीआर फाइलिंग के लिए फाइन देना पडेगा। यह फाइन पांच हजार रूपए एक अगस्त 2023 से लागू हो जाएगा। अगर आप समय सीमा में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से चूक जाते हैं तो देरी से आईटीआर फाइल करने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक का समय है। 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल (ITR File) करने के लिए इनकम टैक्स अधिनियम के 5000 रुपए जुर्माना देना होगा, हालांकि जिनकी इनकम सालाना पांच लाख से कम है उन्हे केवल एक हजार रुपए फाइन भरना पड़ेगा।

क्रेडिट कार्य में होगा बदलाव

अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके फिल्पकार्ट से खरीददारी करते हैं तो अब आपको मिलने वाले कैशबैक और इंसेटिंव प्वाइंट कम हो जाएंगे। एक्सिस बैंक ने 12 अगस्त 2023 तक इसमें कटौती की है। एक्सिस बैंक (Axis Bank) की वेबसाइट के मुताबिक 12 अगस्त से फ्लिपकार्ड पर यात्रा संबंधी खर्चों का भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 1.5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

आईडीएफसी बैंक एफडी

इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (IDFC) बैंक की ओर से अमृत महोत्सव 375 दिनों और 44 दिनों के लिए एफडी (FD) की योजना शुरू की गई है। जिसमें निवेश करने का ग्राहकों के पास आखिरी मौका 15 अगस्त 2023 है। 15 अगस्त से पहले 375 दिनों की एफडी (FD)  करने पर 7.60 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वहीं, 444 दिन पर एफडी (FD)  पर 7.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। ऐसे में ग्राहकों के पास एफडी (FD)  पर ज्यादा ब्याज दर पाने का 15 अगस्त आखिरी मौका है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...