1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia Alexey Navalny : रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत , पुतिन के कट्टर विरोधी थे

Russia Alexey Navalny : रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत , पुतिन के कट्टर विरोधी थे

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी और विपक्षी नेता एलेक्सी नेवलनी (Alexei Navalny) के जेल में मरने की खबर है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia Alexey Navalny : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी और विपक्षी नेता एलेक्सी नेवलनी (Alexei Navalny) के जेल में मरने की खबर है। खबरों के अनुसार ,  नेवलनी  19 साल की सजा काट रहे थे।रिपोर्ट के मुताबिक, यमालो-नेनेट्स ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट प्रशासन ने आधिकारिक बयान में बताया कि शुक्रवार को जेल में चहलकदमी के बाद नेवलनी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उन्होंने तबियत ठीक नहीं होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद वे बेहोश हो गए थे। इसके बाद मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया, लेकिन वह होश में नहीं आ पाए हालांकि, अभी उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।”

पढ़ें :- Ukraine ने काला सागर में ड्रोन ने रूसी जहाज पर किया हमला, 1300 टन वजनी युद्धपोत पानी में डूबा

क्रेमलिन ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को नवलनी की मौत की सूचना दे दी गई है।

नवलनी मास्को से लगभग 1,900 किमी (1,200 मील) उत्तर-पूर्व में खारप में आईके-3 जेल में थे। एलेक्स को लेकर कई बार अफवाहें भी सामने आती रही हैं।  इससे पहले 2020 में उन्हें साइबेरिया में जहर देकर मारने की भी खबर सामने आई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...