1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia-Ukraine War:  खारकीव पर फिर से यूक्रेन का कब्जा, रूसी सैनिकों को खदेड़ा

Russia-Ukraine War:  खारकीव पर फिर से यूक्रेन का कब्जा, रूसी सैनिकों को खदेड़ा

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस युद्ध के बीच यूक्रेन की तरफ से बड़ा दावा किया गया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूक्रेन ने खारकीव क्षेत्र पर पूरी तरह से अपना कब्जा कर लिया है और अपना झंडा लहराया है.

By शिव मौर्या 
Updated Date
Russia-Ukraine War:  रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस युद्ध के बीच यूक्रेन की तरफ से बड़ा दावा किया गया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूक्रेन ने खारकीव क्षेत्र पर पूरी तरह से अपना कब्जा कर लिया है और अपना झंडा लहराया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा सैन्य आक्रमण की घोषणा के पहले दिन ही रूस ने इसे अपने कंट्रोल में कर लिया था।
वहीं, अब फिर से खारकीव क्षेत्र को यूक्रेन ने अपने कब्जे में ले लिया है. 13 सितंबर को यूक्रेन सेना की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें दावा किया है कि मंगलवार को यूक्रेनी-रूसी सीमा से 20 किलोमीटर से भी कम दूर वोवचांस्क को आजाद करा लिया गया है. छह महीने तक रूसी कब्जे वाले इन क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल करने के बाद यूक्रेनी सैनिकों ने कस्बों और गांवों पर झंडे लहराए।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रूसी खुफिया अधिकारियों और सैन्य कमांडरों ने हाल की हार को देखते हुए क्रीमिया से बाहर निकलना शुरू कर दिया था. बता दें कि, यूक्रेनी सेना ने इस महीने में अब तक पूर्व और दक्षिण में 6,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र पर अपना कब्जा हासिल कर लिया है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...