HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russian Presidential Election : 94 हजार केंद्रों पर होगी तीन दिन वोटिंग, व्लादिमीर पुतिन की पांचवीं बार जीत तय!

Russian Presidential Election : 94 हजार केंद्रों पर होगी तीन दिन वोटिंग, व्लादिमीर पुतिन की पांचवीं बार जीत तय!

यूक्रेन से जंग के बीच रूस में शुक्रवार से आम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई हैं। रूस में 15 से 17 मार्च तक मतदान चलेंगे। व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) एक बार फिर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए हैं। उम्मीद है कि वे पुतिन पांचवी बार सत्ता में लौटेंगे। पांचवी बार उनका सत्ता में आना लगभग निश्चित है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। यूक्रेन से जंग के बीच रूस में शुक्रवार से आम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई हैं। रूस में 15 से 17 मार्च तक मतदान चलेंगे। व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) एक बार फिर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए हैं। उम्मीद है कि वे पुतिन पांचवी बार सत्ता में लौटेंगे। पांचवी बार उनका सत्ता में आना लगभग निश्चित है।

पढ़ें :- Video- डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की ईसाई पादरी ने कई माह पहले की थी भविष्यवाणी, अब वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

रूसी मीडिया रिपोर्ट (Russian Media Report) की मानें तो, रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्रों जैसे पूर्वी कामचटका और चुकोटका में मतदान केंद्र पहले ही खुल गए थे। कामचटका के राज्यपाल व्लादिमीर सोलोडोव ने क्षेत्र में सबसे पहले वोटिंग की। वहीं, डोनबास और नोवोरोसिया में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। दोनों क्षेत्रों के लोग पहली बार अपने राष्ट्रपति का चयन करेंगे। बता दें, डोनबास और नोवोरोसिया यूक्रेनी शहर हैं, जिस पर अब रूस का कब्जा है।

94 हजार से अधिक मतदान केंद्र 12 घंटे खुले रहेंगे

चुनाव आयोग की अध्यक्ष एला पामफिलोवा (Ella Pamfilova, Chairman of the Election Commission) ने बताया कि ऐसा पहली बार है कि रूस में तीन दिनों तक मतदान हो रहे हैं और लोगों को यह पहल पसंद आई है क्योंकि उन्हें राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में वोट डालने के लिए अधिक समय मिल रहा है। रूस के 94,000 से अधिक मतदान केंद्र सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे। मतदान औपचारिक रूप से 17 मार्च को रात 9 बजे (स्थानीय समय) खत्म हो जाएंगे। लोगों के पास इलेक्ट्रॉनिक तरीके से वोट डालने का भी विकल्प है। मॉस्को सहित 29 अलग-अलग क्षेत्रों में ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा उपलब्ध है। 4.7 मिलियन से अधिक लोगों ने ऑनलाइन वोट करने के लिए आवेदन किया है।

दूसरे दौर का मौका भी मिलेगा

पढ़ें :- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हमलावर गणित में जीत चुका था 500 डॉलर का 'स्टार अवार्ड'

हालांकि, प्रारंभिक और डाक मतदान पहले ही शुरू हो चुका है, जिसमें यूक्रेन का कुछ हिस्सा भी शामिल हैं। यदि किसी उम्मीदवार को आधे से अधिक वोट नहीं मिले पाए तो तीन सप्ताह बाद दूसरे दौर का मतदान होगा। अगर पुतिन दोबारा राष्ट्रपति पद के चुनाव जीतते हैं तो वह करीब 2030 तक सत्ता पर बने रहेंगे।

रूस में पुतिन की लोकप्रियता सबसे अधिक

मीडिया रिपोर्ट (Media Report) के अनुसार, एक गैर-सरकारी मतदान संगठन, लेवाडा सेंटर की एक रिपोर्ट की मानें तो पुतिन की रेटिंग 86 प्रतिशत से अधिक है। युद्ध के दौरान उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। मॉस्को की तात्याना का कहना है कि मैं पुतिन को वोट दे रही हूं। मुझे पुतिन पर भरोसा है। वह बहुत शिक्षित हैं। पुतिन वैश्विक नेता हैं। मैं पुतिन के नेतृत्व का समर्थन करती हूं।

ये हैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

निवर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

पढ़ें :- यूएस हाउस ओवरसाइट कमेटी ने सीक्रेट सर्विस के निदेशक से डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या के प्रयास के बारे में 22 जुलाई तक मांगा जवाब

व्लादिस्लाव दावानकोव

लियोनिद स्लटस्की

निकोले खारितोनोव

मीडिया रिपोर्ट (Media Report)  के अनुसार, राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए शुरुआत में 33 लोगों ने दावेदारी की थी, लेकिन 15 लोग ही आवश्यक दस्तावेज जमा कर पाए। हालांकि, एक जनवरी को दस्तावेज जमा करने की अंतिम समय सीमा तक 11 उम्मीदवार ही राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए बचे। अंत में चार ही उम्मीदवार राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में आ पाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...