1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sabarimala Gold Loss : सबरीमाला सोना चोरी मामले के मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन को केरल कोर्ट ने दी जमानत

Sabarimala Gold Loss : सबरीमाला सोना चोरी मामले के मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन को केरल कोर्ट ने दी जमानत

Sabarimala Gold Loss: केरल की एक कोर्ट ने बुधवार को बेंगलुरु के बिजनेसमैन उन्नीकृष्णन पोट्टी (Businessman Unnikrishnan Potty) को जमानत दे दी। पोट्टी सबरीमाला (Sabarimala) के भगवान अयप्पा (Lord Ayyappa) मंदिर के श्रीकोविल (गर्भगृह) के दरवाज़े के फ्रेम से सोना गायब होने के मामले में मुख्य आरोपी हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sabarimala Gold Loss: केरल की एक कोर्ट ने बुधवार को बेंगलुरु के बिजनेसमैन उन्नीकृष्णन पोट्टी (Businessman Unnikrishnan Potty) को जमानत दे दी। पोट्टी सबरीमाला (Sabarimala) के भगवान अयप्पा (Lord Ayyappa) मंदिर के श्रीकोविल (Sanctum Sanctorum) के दरवाज़े के फ्रेम से सोना गायब होने के मामले में मुख्य आरोपी हैं। हालांकि, पोट्टी अभी जेल में ही रहेंगे क्योंकि उन्हें मंदिर की द्वारपालक (Guardian Deity) मूर्तियों से सोना गायब होने के मामले में भी गिरफ्तार किया गया है। उन्हें श्रीकोविल दरवाज़े के फ्रेम वाले मामले में यहां की एक विजिलेंस कोर्ट (Vigilance Court) ने जमानत दी है।

पढ़ें :- Video : पवन सिंह ने दोस्त की बर्थडे पार्टी में खोया आपा, शख्स की तरफ गुस्से में आगे बढ़े तो गार्ड्स और लोगों ने रोका

यहां एक विजिलेंस कोर्ट ने उन्हें श्रीकोविल दरवाज़े के फ्रेम मामले में ज़मानत दे दी। उन्होंने इस आधार पर ज़मानत मांगी थी कि मामलों की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कानून के तहत तय 90 दिन की अनिवार्य अवधि खत्म होने के बावजूद चार्जशीट दाखिल नहीं की है। ज़मानत के कारणों और शर्तों वाला विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं है। SIT ने अब तक इन दो मामलों में श्री पोट्टी और त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (TDB) के दो पूर्व अध्यक्षों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...