राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) प्रचार आज शाम थम जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के उस बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) ने पलटवार किया है, जिसमें पीएम ने पायलट के पिता राजेश पायलट का जिक्र कर कांग्रेस पार्टी पर हमला किया था।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) प्रचार आज शाम थम जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के उस बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) ने पलटवार किया है, जिसमें पीएम ने पायलट के पिता राजेश पायलट का जिक्र कर कांग्रेस पार्टी पर हमला किया था। कल चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजस्थान के भीलवाड़ा में कहा था कि ‘एक बार राजेश पायलट (Rajesh Pilot) जी ने कांग्रेस की भलाई के लिए उन्हें चुनौती दी थी, लेकिन यह बात इन्हें अच्छी नहीं लगी और अब उस बात की सजा वो आज उनके बेटे को दे रहे हैं।
मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बयान सुना, जो तथ्यों से बहुत दूर है।
हकीकत ये है कि स्वर्गीय पायलट साहब इंदिरा गांधी जी से प्रेरित होकर जन सेवा के लिए कांग्रेस में आए थे।
उन्होंने लंबे समय तक जनता की सेवा की और आजीवन सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
जहां तक मेरी… pic.twitter.com/FsIaO2iPCF
पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल
— Congress (@INCIndia) November 23, 2023
अब इस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी का बयान सुना, जो तथ्यों से बहुत दूर है। हकीकत ये है कि स्वर्गीय पायलट साहब इंदिरा गांधी जी से प्रेरित होकर जन सेवा के लिए कांग्रेस में आए थे। उन्होंने लंबे समय तक जनता की सेवा की और आजीवन सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
जहां तक मेरी बात है, तो मुझे लगता है PM मोदी को मेरे वर्तमान और भविष्य की चिंता नहीं करनी चाहिए। इसकी चिंता मेरी पार्टी और जनता करेगी। सोनिया गांधी जी, राहुल जी और प्रियंका जी के साथ हमारा बहुत पुराना रिश्ता है। यह रिश्ता दिल का है। इसमें किसी और को बयान देने की कोई जरूरत नहीं है। हम सभी साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं।
सच्चाई ये है कि BJP के पास देश के लिए कोई रोडमैप नहीं है, कोई योजनाएं नहीं हैं। इसलिए PM मोदी जरूरी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे तथ्यहीन बयान दे रहे हैं।