1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. झालावाड़ हादसे पर सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार को घेरा, बोले- लापरवाही से गई बच्चों की जान

झालावाड़ हादसे पर सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार को घेरा, बोले- लापरवाही से गई बच्चों की जान

राजस्थान में शुक्रवार को झालावाड़ जिले में हुए स्कूल हादसे को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot)  ने शनिवार को राज्य की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे सरकार की लापरवाही करार देते हुए इसे आपराधिक बताया और मामले की गहन जांच की मांग की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

झालावाड़। राजस्थान में शुक्रवार को झालावाड़ जिले में हुए स्कूल हादसे को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot)  ने शनिवार को राज्य की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे सरकार की लापरवाही करार देते हुए इसे आपराधिक बताया और मामले की गहन जांच की मांग की है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई। यह बेहद दर्दनाक है। यह घटना पूरी तरह से सरकार की लापरवाही का नतीजा है। मेरी नजर में यह आपराधिक लापरवाही है और इसकी निष्पक्ष जांच हो।

उन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) पर भी निशाना साधा, जिन्होंने इस हादसे के लिए पिछली कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। पायलट ने पलटवार करते हुए कहा कि आप दो साल से सरकार में हैं। आपके पास सारी ताकत और संसाधन हैं, फिर भी समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब जब मासूम बच्चों की जान चली गई, तो जिम्मेदारी से भागा नहीं जा सकता। अब समय आ गया है कि जिम्मेदारी तय की जाए और जो भी दोषी हो, उसे तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

उन्होंने सुझाव दिया कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पूरे राज्य में एक व्यापक ऑडिट कराया जाए, जिससे यह पता चल सके कि मानसून के बाद किन-किन विद्यालय भवनों की स्थिति खतरनाक हो चुकी है। पायलट ने सरकार से अपील की कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और इस दिशा में त्वरित और ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...