फिल्म से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। सैफ के फर्स्ट लुक पोस्टर को उनकी पत्नी करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर में सैफ अली खान का इनटेंस लुक नजर आ रहा है।
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान अर्जुन कपूर के साथ मिलकर भूतों को पकड़ते नजर आएंगे। फिल्म में यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।
आपको बता दें, वही अब फिल्म से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। सैफ के फर्स्ट लुक पोस्टर को उनकी पत्नी करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर में सैफ अली खान का इनटेंस लुक नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video: पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में घायल हुए बच्चे से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे एक्टर अल्लू अर्जुन, सामने आया वीडयो
पोस्टर में सैफ अली खान ब्लैक कपड़ों में गल में माला पहने हाथ में एक स्केप्चर पकड़े नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर शातिर मुस्कुराहट है। सैफ का लुक बेहद खुंखार दिखा रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा, ‘पैरानॉर्मल से न डरें और विभूति के साथ सेफ महसूस करें।’
इस फिल्म को पवन कृपलानी ने निर्देशित किया है। वहीं रमेश तौरानी और आकाश पुरी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म भूत पुलिस को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज़ डेट का खुलासा किया गया है।