HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Salar first day Collection: प्रभास की फिल्म सलार की ऐतिहासिक ओपनिंग, वीकेंड पर टूट सकते हैं कई रिकॉर्ड

Salar first day Collection: प्रभास की फिल्म सलार की ऐतिहासिक ओपनिंग, वीकेंड पर टूट सकते हैं कई रिकॉर्ड

एक्टर प्रभास की फिल्म सलार ने पहले दिन ही इतिहास रच डाला है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सलार शुक्रवार को धमाकेदार एंट्री की। इसी के साथ यह फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Salar first day Collection:  एक्टर प्रभास की फिल्म सलार (Salar) ने पहले दिन ही इतिहास रच डाला है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म सलार शुक्रवार को धमाकेदार एंट्री की। इसी के साथ यह फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

पढ़ें :- Delhi Election 2025 : सपा के बाद TMC ने किया AAP का समर्थन, अरविंद केजरीवाल बोले- 'थैंक्यू दीदी'

फिल्म सलार धमाकेदार ओपनिंग (Explosive Opening) करने वाली टॉप टेन फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट की दस में से चार फिल्में प्रभास की है। साल 2023 में अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म जवान के नाम था। जो अब टूट चुका है।

प्रशांत नील ने केजीएफ 2 के बाद एक बार फिर साबित कर दिया है कि पर्दे पर एक्शन और हिंसा दिखाने में उनका कोई सानी नहीं है। अब तक जिस एनिमल में मार काट और खून खराबा को देख सोशल मीडिया सिहर रहा था, इससे दोगुने खूंखार सलार को जमकर तालियां मिल रही हैं।

पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...

सलार ने एडवांस बुकिंग में ही साफ कर दिया था कि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी डंकी उसके सामने कहीं नहीं टिकेगी। रिलीज से पहले जहां डंकी की 15.41 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई थी। वहीं कम शोज के बावजूद सलार की एडवांस बुकिंग 48.94 करोड़ रुपये रही। हालांकि बाद में फिल्म की मांग को देखते हुए सलार के शोज और स्क्रीन काउंट की संख्या अब बढ़ चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलार ने ओपनिंग डे पर देश में 95.00 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया है। यह शुरुआती आंकड़े हैंय़ देशभर में सलार अब 6 हजार से अधिक स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। शुक्रवार के बाद अब शनिवार को भी सलार बंपर कमाई करने वाली है। दूसरे दिन के लिए 19 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...