HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya News : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 60 घंटे तक चलेगी पूजा, देखें 17 से 22 जनवरी तक जानें क्या-क्या होंगे अनुष्ठान?

Ayodhya News : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 60 घंटे तक चलेगी पूजा, देखें 17 से 22 जनवरी तक जानें क्या-क्या होंगे अनुष्ठान?

रामनगरी अयोध्या में वृहद अनुष्ठानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 22 जनवरी को रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) करेंगे। काशी के पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित (Pandit Laxmikant Dixit of Kashi) के नेतृत्व में 121 से अधिक वैदिक ब्राह्मणों की टीम 16 से 22 जनवरी तक अनुष्ठान संपन्न कराएगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में वृहद अनुष्ठानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 22 जनवरी को रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) करेंगे। काशी के पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित (Pandit Laxmikant Dixit of Kashi) के नेतृत्व में 121 से अधिक वैदिक ब्राह्मणों की टीम 16 से 22 जनवरी तक अनुष्ठान संपन्न कराएगी। प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) से पहले 60 घंटे तक यज्ञ, हवन, चारों वेदों का पारायण और कर्मकांडों का वाचन होगा और बाद में 56 भोग अर्पित कर रामलला (Ramlala) की पहली आरती पीएम मोदी उतारेंगे।

पढ़ें :- राम मंदिर सच्चे अर्थ में राष्ट्र की चेतना व राष्ट्र के नवजागरण का केन्द्र बना है : भूपेंद्र पटेल

प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का अनुष्ठान 17 जनवरी को सुबह आठ बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगा। इसके बाद दोपहर तीन बजे अनुष्ठान शुरू होकर रात के 9:30 बजे तक चलेगा। यानी करीब 10 से 12 घंटे रोजाना मंत्रोच्चार, हवन-पूजन होगा। यह क्रम 21 जनवरी तक जारी रहेगा। 22 जनवरी को रामलला भव्य गर्भगृह (Ramlala Grand Sanctum Sanctorum) में विराजमान होंगे।

अनुष्ठान के लिए मंदिर परिसर में कई मंडप व हवन कुंड बनाए जा रहे हैं। मंदिर के बाहर एक बड़ा मंडपम होगा। हर विधा के ब्राह्मणों के कई छोटे-छोटे मंडपम होंगे। मंडपम के बीच में 20 यज्ञ कुंड होंगे। मंडप के पूर्व में पंचांग पूजन (Calendar Worship) के ब्राह्मण होंगे। इसके बाद वैदिक ब्राह्मण और बाकी के कर्मकांडी पंडित अनुष्ठान कराएंगे।

17 जनवरी को संकल्प पूजन, वेद मंत्रोच्चर

अनुष्ठान की शुरुआत 17 जनवरी को संकल्प, गणपति पूजन, मातृका पूजन और पुण्यावाचन के साथ होगी। चारों वेदों के मंत्र पढ़े जाएंगे। हर वेद के अलग-अलग ऋषि हैं। मंडपम में उत्तर की ओर अथर्ववेद, पूर्व में ऋग्वेद, दक्षिण में यजुर्वेद और पश्चिम में सामवेद के विद्वान बैठेंगे। 18 पुराणों के अलग-अलग विद्वान पाठ करेंगे। उपनिषदों के भी मंत्र पढ़े जाएंगे। कर्मकांडी ब्राह्मण अनुष्ठान करेंगे। कर्मकांडों में मंदिर का क्षेत्रपाल पूजन, वास्तु पूजन, नवग्रह पूजन, दस स्नान, हवन आदि होगा।

पढ़ें :- CSIR-CIMAP Kisan Mela 2024 : सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 15 राज्यों के सभी 4000 किसानों को राम मंदिर दर्शन कराएगी सरकार

सरयू जल से स्नान 18 जनवरी को 

18 जनवरी को सरयू नदी (Saryu River) के 121 कलश जल से भगवान रामलला की मूर्ति को स्नान कराया जाएगा। इसके बाद भगवान राम अयोध्या नगर का भ्रमण कर प्रजा से मिलेंगे, भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, मठ-मंदिरों में दर्शन करेंगे।

19 जनवरी को कई तरह के अधिवास

मूर्ति बनने के दौरान पत्थर, छीनी और हथौड़े से काफी काम होता है। उससे कई दोष उत्पन्न हो जाते हैं। इसकी शुद्धि के लिए कई तरह के अधिवास होंगे। 19 जनवरी को घृताधिवास, मध्वाधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास होंगे। घृताधिवास में मूर्ति पर एक धागा बांधकर दो-दो मिनट के लिए घी में रख दिया जाएगा। फिर मध्वाधिवास में मूर्ति को शहद से भरे पात्र में रख देते हैं। अन्नाधिवास, मूर्ति को चावल से ढक देंगे। पुष्पाधिवास में पूरी मूर्ति पर फूल बिछा देंगे। कलश में औषधि और सरयू का जल डालकर मूर्ति और नए मंदिर के शिखर को स्नान कराया जाएगा, क्योंकि शिखर में देवता वास करते हैं।

रामलला 20 जनवरी को करेंगे शयन

पढ़ें :- प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रमः इंदिरापुरम में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, ‘रामनामी ध्वज‘ लहराते हुए चलेगी राम भक्तों की टोली

शैयाधिवास का अनुष्ठान 20 जनवरी को होगा यानी पूरी रात रामलला शयन करेंगे। इधर, पूरे दिन बाकी अनुष्ठान चलते रहेंगे। इसके बाद मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।

न्यास मंत्रों का जाप 21 जनवरी को

न्यास पूजा (Trust puja) की शुरुआत 21 जनवरी की सुबह होगी। मूर्ति के सिर, ललाट, नाखून, नाक, मुख, कंठ, आंख, बाल, हृदय से लेकर पांव तक में प्राण डालने के लिए दो घंटे तक न्यास मंत्रों का जाप होगा। मूर्ति के सिर से लेकर पांव तक के लिए अलग-अलग मंत्रों का जाप करते हैं। इसे न्यास विद्या कहते हैं। मुहूर्त के दौरान मूर्ति के नीचे सोने की श्लाका और कुशा रखते हैं।

प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को

अभिजित मुहूर्त में 22 जनवरी को सुबह 11:30 से दोपहर 12:40 बजे के बीच सोने की श्लाका और कुशा को खींच दिया जाएगा। श्लाका खींच देने पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) स्वत: हो जाएगी। इसके बाद 56 भोग अर्पित कर भगवान राम की महाआरती होगी।

CISF श्रीराम हवाई अड्डे को आतंकवादी सुरक्षा कवर प्रदान करेगी 

पढ़ें :- मुस्लिम महिलाएं अयोध्या से काशी लाएंगी रामज्योति

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जल्द ही खुलने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक सशस्त्र टुकड़ी आतंकवाद विरोधी सुरक्षा कवर प्रदान कर सकती है। हवाई अड्डे का पहला चरण दिसंबर अंत तक पूरा हो जाएगा। इसका उद्घाटन शहर में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे।

खुफिया-सुरक्षा एजेंसियां कर रही विश्लेषण

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे’ (Maryada Purushottam Shriram International Airport) की सुरक्षा समीक्षा शुरू हो गई है। केंद्रीय एवं राज्य खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के विशेषज्ञों की एक टीम काम की रूपरेखा का विश्लेषण कर रही है।

अधिकारी ने कहा, नागरिक हवाई अड्डे पर आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए मजबूत सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा, सीआईएसएफ (CISF) इसके लिए नोडल एजेंसी है।

गृह मंत्रालय लेगा अंतिम निर्णय।

सूत्रों ने कहा कि एक बार एजेंसियों की ओर से सुरक्षा समीक्षा पूरी हो जाने के बाद गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी जो अंतिम निर्णय लेगा।

पढ़ें :- Ayodhya Ram Mandir Diamond Necklace : अयोध्या राम मंदिर थीम वाला हार सूरत के हीरा व्यापारी ने तैयार किया, हीरे और चांदी के इस्तेमाल के बारे में जानें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...