1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संजय गांधी हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिले, कांग्रेस के पूर्व एमएलसी ने सीएम को लिखा पत्र

संजय गांधी हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिले, कांग्रेस के पूर्व एमएलसी ने सीएम को लिखा पत्र

कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि, जनपद अमेठी के मुंशीगंज का संजय गांधी अस्पताल स्थानीय स्तर का जीवन दायिनी है, आपकी सरकार के स्वास्थ्य महकमें ने एक अमेठी के जनप्रतिनिधि के दबाव में ईर्ष्या से ग्रस्त होकर बंद किया था। लेकिन हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि अस्पताल बंद किए जाना गलत है, अन्य कई कठोर टिप्पणियां की हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

अमेठी। कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने संजय गांधी हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज की मान्यता देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि, संजय गांधी हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का मुद्दा मैंने शून्य प्रहर में उठाया था, जिससे आप अवगत भी हैं। आपसे आग्रह है की दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर अमेठी के हित के लिए मेडिकल कॉलेज खोले जाने की अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें।

पढ़ें :- संजय गांधी अस्पताल का मामला: लाइसेंस निलंबन के यूपी सरकार के आदेश पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक

कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि, जनपद अमेठी के मुंशीगंज का संजय गांधी अस्पताल स्थानीय स्तर का जीवन दायिनी है, आपकी सरकार के स्वास्थ्य महकमें ने एक अमेठी के जनप्रतिनिधि के दबाव में ईर्ष्या से ग्रस्त होकर बंद किया था। लेकिन हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि अस्पताल बंद किए जाना गलत है, अन्य कई कठोर टिप्पणियां की हैं।

इसके साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा कि, इससे प्रतीत होता है कि अस्पताल बंद नहीं किए जाते, अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जाती हैं और अस्पताल खोलने में मदद की जाती है इससे जनता की भलाई और दवाई होती है। जिन देशों में युद्ध होता है वहां भी अस्पतालों पर हमले नहीं करते। आतंकी और नक्सली भी अस्पताल को निशाना नहीं बनाते।

साथ ही लिखा कि, संजय गांधी अस्पताल मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के सभी मानक को पूरा करता है। इसे मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की संपूर्ण पत्रावली आपके स्तर पर लंबित है। संजय गांधी अस्पताल को मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिलने से अमेठी के आम नागरिकों का अत्यंत लाभ होगा और बेहतर इलाज मिलेगा। बच्चे मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे, उक्त संजय गांधी हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का मुद्दा मैंने शून्य प्रहर में उठाया था, जिससे आप अवगत भी है। उन्होंने कहा कि, आपसे आग्रह है की दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर अमेठी के हित के लिए मेडिकल कॉलेज खोले जाने की अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें।

पढ़ें :- कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे...संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबन मामले में अपनी सरकार को वरुण गांधी ने घेरा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...