HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sanjay Raut बोले- बीजेपी के ‘साढ़े तीन नेता’ जल्द जाएंगे जेल, बहुत किया बर्दाश्त,अब बर्बाद करेंगे

Sanjay Raut बोले- बीजेपी के ‘साढ़े तीन नेता’ जल्द जाएंगे जेल, बहुत किया बर्दाश्त,अब बर्बाद करेंगे

महाराष्ट्र की राजनीति पारा एक बार फिर गर्म हो सकता है। कभी दोस्त रही शिवसेना (Shiv Sena) व भाजपा (BJP) के बीच सियासी शत्रुता इस समय चरम पर पहुंच गई है। शिवसेना प्रवक्ता व  राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को संकेत दिया कि अगले कुछ दिनों में भाजपा के 'साढ़े तीन नेता' जेल जाएंगे। राउत ने कहा कि हमने बहुत बर्दाश्त किया है। अब बर्बाद भी हम ही करेंगे। राउत के इस दावे से सियासी हलचल तेज हो गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति पारा एक बार फिर गर्म हो सकता है। कभी दोस्त रही शिवसेना (Shiv Sena) व भाजपा (BJP) के बीच सियासी शत्रुता इस समय चरम पर पहुंच गई है। शिवसेना प्रवक्ता व  राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को संकेत दिया कि अगले कुछ दिनों में भाजपा के ‘साढ़े तीन नेता’ जेल जाएंगे। राउत ने कहा कि हमने बहुत बर्दाश्त किया है। अब बर्बाद भी हम ही करेंगे। राउत के इस दावे से सियासी हलचल तेज हो गई है।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री जी की आस्था अगर लोकतांत्रिक मूल्यों और बुज़ुर्गों के सम्मान में होती तो कांग्रेस अध्यक्ष के पत्र का जवाब वह ख़ुद देते: प्रियंका गांधी

शिवसेना प्रवक्ता राउत ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मंगलवार को शिवसेना भवन (Shiv Sena Bhawan) में शाम 4 बजे हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें शिवसेना (Shiv Sena) के सभी बड़े नेता, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। हमाम में सब नंगे होते हैं। नींद उड़ गई है उनकी, जो करना है …कर लीजिए, मैं डरनेवाला नहीं हूं।

बेटियों की वाइन कंपनी के पार्टनर पर ईडी के छापे से भड़के राउत

बता दें कि ईडी (ED)  की टीम ने पिछले गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत की बेटियों के पार्टनर सुजीत पाटकर के घर छापेमारी की थी। इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। उस वक्त राउत ने कहा था कि मैं ईडी (ED) का स्वागत करूंगा। बस झूठ न बोलें वर्ना उन्हें भुगतना पड़ जाएगा। यदि कोई एजेंसी राजनीतिक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए झूठ बोलती है, तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा। मैं बताना चाहूंगा की इस अवैध जांच के कारण अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक सभी जेल गए हैं।

ईडी (ED)  की जांच में पता चला है कि सुजीत पाटकर की वाइन कंपनी मेगपाई डीएफएस प्राइवेट लिमिटेड (Wine Company Megapie DFS Pvt Ltd) में ईडी संजय राउत (Sanjay Raut) की बेटियां उर्वशी (Urvashi) और विदिता (Vidita) भी हिस्सेदार हैं। इस मामले की छानबीन के साथ ही ईडी संजय राउत की बेटी की ओर से इस उद्योग में लगाई गई जमापूंजी की भी जांच कर रहा है। वहीं एक दिन पहले बुधवार को ईडी ने संजय राउत (Sanjay Raut)  के एक अन्य करीबी प्रवीण राउत को 1000 करोड़ रुपये के जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। सूत्रों का कहना है कि जमीन घोटाले के तार पाटकर से जुड़े हैं।

पढ़ें :- iPhone 16 सिर्फ 7 मिनट में पहुंच जाएगा आपके घर! लंबी लाइन में लगने की झंझट खत्म

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...