राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने 503 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पहले जारी नोटिफिकेशन की दिनांक को आगे बढ़ाया गया है। इसको लेकर बोर्ड ने बताया है कि ये आवेदन राजस्थान को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, जयपुर तथा उससे जुड़े जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के लिए आमंत्रित किए गए हैं।
राजस्थान: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने 503 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पहले जारी नोटिफिकेशन की दिनांक को आगे बढ़ाया गया है। इसको लेकर बोर्ड ने बताया है कि ये आवेदन राजस्थान को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, जयपुर तथा उससे जुड़े जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के लिए आमंत्रित किए गए हैं। इस नोटिफिकेशन से जुड़ी जानकारी राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल https://rajcrb.rajasthan.gov.in/ से प्राप्त हो सकेगी।
बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है, बोर्ड के पोर्टल पर 29-01-2021 को जारी किए गए विस्तृत विज्ञापन के सिलसिले में नए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।’ इससे पहले जारी नोटिफिकेशन में बताया गया था कि राजस्थान को-ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, जयपुर और दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े 503 पदों पर भर्ती के लिए देश के योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन नंबर- 2707669, फैक्स नंबर: +91-141-2710072 पर कांटेक्ट कर सकते हैं। बता दें कि राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा होने वालीं इन भर्तियों में जनरल मैनेजर से लेकर वेल्डर तक के पद सम्मिलित हैं। जनरल मैनेजर का पे बैंड 15600-39100 है तथा ग्रेड पे 8200 का है।
वहीं, एनिमल न्यूट्रिशन में डेप्युटी मैनेजर के पद का रनिंग पे बैंड 15600-39100 है, जबकि ग्रेड पे 6600 है। बोर्ड का कहना है कि उम्मीदवार अपने कॉल लेटर बोर्ड की ऑफिशियल पोर्टल पर दिए गए लिंक से अपनी जानकारी मतलब रजिस्ट्रेशन संख्या तथा पासवर्ड/बर्थ डेट डालकर डाउनलोड कर सकेंगे।