मशहूर दिग्गज अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक के निधन के बाद से ही उन्हें लेकर कई हैरान कर देने वाली जानकारियां आती रही हैं। सतीश कौशिक के दोस्तों और उनके परिवार के सदस्यों की ओर से निरंतर अलग-अलग प्रकार के दावे किए जाते रहे हैं।
satish kaushik death: मशहूर दिग्गज अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन के बाद से ही उन्हें लेकर कई हैरान कर देने वाली जानकारियां आती रही हैं। सतीश कौशिक के दोस्तों और उनके परिवार के सदस्यों की ओर से निरंतर अलग-अलग प्रकार के दावे किए जाते रहे हैं।
इसी बीच एक खबर आउर आई जिसने सबको हैरान कर दिया दरअसल, उनकी बेटी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सतीश कौशिक को याद करते हुए उनकी 11 वर्षीय बेटी ने पापा के साथ कई फोटोज शेयर की थीं।
वहीं, अब सतीश कौशिक की मौत के सप्ताह भर से भी कम समय पश्चात् खबर है कि वंशिका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। दरअसल सतीश कौशिक आए दिन बेटी की फोटोज शेयर करते रहते थे तथा उन्होंने कई तस्वीरों में अपनी बेटी को टैग किया हुआ था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Karishma Tanna Pic: लेडी बॉस लुक में करिश्मा तन्ना ने शेयर की गॉर्जियस तस्वीरें, आपने देखा क्या?
सतीश कौशिक की बेटी वंशिका का इंस्टाग्राम अकाउंट @vanshika_kaesthetic आईडी से था जो कि अब सर्च करने पर दिखाई नहीं दे रहा है। बता दें कि सतीश कौशिक की मौत के चंद दिनों बाद ही सान्वी मालू ने दावा किया था कि अभिनेता 15 करोड़ रुपये को लेकर चल रहे एक झगड़े वाले मामले में सतीश कौशिक का क़त्ल कर दिया गया है।
हालांकि शशि कौशिक ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि सतीश कौशिक एवं सान्वी के पति विकास मालू के बीच पैसों को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं चल रहा था। इस मामले की तहकीकात अभी चल रही है।