1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sawan 2022: सावन माह में है 7 विशिष्ट योग और 7 महापर्व, खास रहेगा हर सोमवार

Sawan 2022: सावन माह में है 7 विशिष्ट योग और 7 महापर्व, खास रहेगा हर सोमवार

Sawan 2022: भगवान शिव की उपासना का सबसे अच्छा महीनासावन का 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। सावन 12 अगस्त तक रहेगा। इस बीच चार सोमवार पड़ेंगे। सावन में सोमवार के व्रत रखने का विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिषियों का कहना है कि सावन के हर सोमवार सात विशिष्ट योग भी बनेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sawan 2022: भगवान शिव की उपासना का सबसे अच्छा महीनासावन का 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। सावन 12 अगस्त तक रहेगा। इस बीच चार सोमवार पड़ेंगे। सावन में सोमवार के व्रत रखने का विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिषियों का कहना है कि सावन के हर सोमवार सात विशिष्ट योग भी बनेंगे।

पढ़ें :- 26 अप्रैल का राशिफल 2024 : कन्या समेत इन 5 राशियों के धन और भाग्य में होगी वृद्धि, पढ़ें अपना राशिफल

सावन में ये हैं सात शुभ योग

ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन में तीन बार रवि योग रहेगा और और बाकी चार योग अलग-अलग दिन पर पड़ रहे हैं। पहला सोमवार 18 जुलाई को है। इस दिन शोभन और रवि योग रहेगा। सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को है। इस दिन प्रदोष व्रत के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त को है । इस दिन प्रजापति और रवि योग बनेगा। वहीं, 8 अगस्त यानी चौथे सोमवार को पुत्रदा एकादशी रहेगी।

इसके अलावा, सावन की शुरुआत 14 जुलाई दिन शुक्रवार से हो रही है। इस दिन भी दो विशेष योग रहेंगे। ज्योतिषियों का कहना है कि सावन की शुरुआत विष्कुंभ और प्रीति योग के साथ हो रही है। इसलिए श्रावण मास का महत्व और बढ़ गया है। इन दोनों ही अबूझ मुहूर्तों में भगवान शिव की पूजा का फल कई गुना बढ़ सकता है।

सावन में पड़ रहे हैं ये 7 खास व्रत त्योहार

पढ़ें :- Nautapa 2024: नौतपा की भीषण गर्मी में खुद को रखें हाइड्रेटेड, इन बातों का रखें ध्यान

सोमवार, 24 जुलाई- कामिका एकादशी

मंगलवार, 26 जुलाई- मासिक शिवरात्रि

गुरुवार, 28 जुलाई- हरियाली अमावस्या

रविवार, 31 जुलाई- हरियाली तीज

मंगलवार, 2 अगस्त- नागपंचमी

पढ़ें :- Parshuram Jayanti 2024 : भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम की शक्ति अक्षय थी , जयंती के दिन करें विधि विधान से पूजा

गुरुवार, 12 अगस्त- रक्षाबंधन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...