सर्दियों के मौसम में होंठो का फटना बेहद आम बात है। होठों की केयर न करने से और खराब हो जाते है। इसके लिए कई लोग वैसलीन और बाजार में उपलब्ध कई तरह के लिपबाम का इस्तेमाल करती है।
Make lip balm from beetroot at home: सर्दियों के मौसम में होंठो का फटना बेहद आम बात है। होठों की केयर न करने से और खराब हो जाते है। इसके लिए कई लोग वैसलीन और बाजार में उपलब्ध कई तरह के लिपबाम (lip balm) का इस्तेमाल करती है। आज हम आपको घर पर ही मौजूद चीजों से लिपबाम (lip balm) बनाने का तरीका बताएंगे। जिले लगाने से न सिर्फ आपके होंठ मुलायम होंगे बल्कि गुलाब की पंखुड़ियों की तरह गुलाबी भी हो जाएंगे। साथ ही होंठ का कालापन भी कम होगा।
View this post on Instagram
तो चलिए जानते है लिप बाम (lip balm) बनाने का तरीका। लिपबाम बनाने के लिए सबसे पहले एक चुकंदर (beetroot ) ले ले और इसे अच्छी तरह से छील लें। इसके बाद चुकंदर को कद्दूकस कर लें। इसे अलग किसी कटोरी या फिर प्लेट में निकाल लें।
अब कद्दूकस किए हुए चुकंदर (beetroot ) को धूप में सूखने के लिए रख दें। जब चुकंदर सूख जाए को इसे मिक्सर में पीस कर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। दोनो को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसे कांच या प्लास्टिक के कंटेनर में स्टोर करके रख दें। जब आपको होंठ सूखे हुए लगे तो इसे लगा लें।