HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Schools Re-open : दिल्ली-NCR, पंजाब, यूपी के इन जिलों में जानें कब खुलेंगे स्कूल? आया ताजा अपडेट

Schools Re-open : दिल्ली-NCR, पंजाब, यूपी के इन जिलों में जानें कब खुलेंगे स्कूल? आया ताजा अपडेट

दिल्ली में बाढ़ के चलते डीडीएमए ने कई सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को वर्कफ्रॉम होम की सलाह दी थी, जबकि स्कूल-कॉलेजों को आज यानी रविवार 16 जुलाई 2023 तक बंद रखने का फैसला किया गया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने की जानकारी दी थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में बाढ़ के चलते डीडीएमए ने कई सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को वर्कफ्रॉम होम की सलाह दी थी, जबकि स्कूल-कॉलेजों को आज यानी रविवार 16 जुलाई 2023 तक बंद रखने का फैसला किया गया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि दिल्ली के जिन इलाकों में पानी भर रहा है, वहां सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद किए जा रहे हैं। युमना का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान के ऊपर है लेकिन पिछले कुछ घंटों में इसमें कमी आई है। इसलिए माना जा रहा है कि दिल्ली में बंद हुए स्कूल सोमवार, 17 जुलाई को फिर से खोले जा सकते हैं।

पढ़ें :- Yogi Cabinet Big Decision : 10 हजार से 25 हजार रुपये के मूल्य वाले स्टांप पत्र अवैध करार, होंगे चलन से बाहर

यूपी के इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

यूपी में  कांवड़ यात्रा के चलते गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने यमुना में वाटर लेवल बढ़ने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया था। ये स्कूल भी 17 जुलाई से खोले जा सकते हैं।

यूपी में गाजियाबाद कांवड़ यात्रा के चलते 15 जुलाई तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे। वहीं मुजफ्फरनगर में 8-16 जुलाई तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। इन जगहों पर सोमवार 17 जुलाई से स्कूल को फिर से खोला जाएगा। मुजफ्फरनगर जिला में सभी स्कूल-कॉलजे 8 दिन तक बंद रहेंगे। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज 08 जुलाई को बंद होंगे और 16 जुलाई 2023 को खुलेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यहां सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान 8 से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे।

कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ में भी सभी स्कूल और कॉलेजों को 10 जुलाई से बंद करने का आदेश दे दिया गया है। 10 से 17 जुलाई तक सभी स्कूल, डिग्री कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे. इसके अलावा बागपत, सहारनपुर में भी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें :- Big News: यूपी में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले का आदेश जारी, इस तारीख से होंगे रजिस्ट्रेशन, पढ़ें समय सारणी

पंजाब

भारी बारिश और जलभराव के चलते पंजाब के कई जिलों में नुकसान हुआ है। 14 जिलों के करीब 1058 गांव बाढ़ की चपेट में आए। ऐसे में हालत को बिगड़ता देख पंजाब के स्कूल 11 से 13 जुलाई तक बंद थे, लेकिन हालातों को देखते हुए पंजाब सरकार ने इसे बढ़ाकर 16 जुलाई कर दिया गया था।  पंजाब शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार, बारिश के कारण बच्चों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। 17 जुलाई सोमवार से स्कूल सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे।

उत्तराखंड

भारी बारिश, भू-स्खलन, बाढ़ जैसे हालातों के चलते उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी सेंटर्स को 14-15 जुलाई को बंद रखने का फैसला लिया गया था।  हालात की समीक्षा के बाद ये स्कूल 17 जुलाई से खोले जा सकते हैं।

पढ़ें :- आकाश आनंद के बयान से आग बबूला मायावती ने अब पार्टी से ही कर दिया आउट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...