HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Schools will open in UP from tomorrow: सीएम योगी बोले-कोरोना प्रोटोकॉल के साथ बच्चों की सुरक्षा का रखा जाए ध्यान

Schools will open in UP from tomorrow: सीएम योगी बोले-कोरोना प्रोटोकॉल के साथ बच्चों की सुरक्षा का रखा जाए ध्यान

Schools will open in UP from tomorrow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना का संक्रमण (corona infection) कम होते ही स्कूल और कॉलेजों को खोलने का निर्णय लिया गया। एक सितंबर से प्रदेश में कक्षा एक से पांचवी तक के विद्यालय खुल रहे हैं। स्कूलों के खुलने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने टीम 9 के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Schools will open in UP from tomorrow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना का संक्रमण (corona infection) कम होते ही स्कूल और कॉलेजों को खोलने का निर्णय लिया गया। एक सितंबर से प्रदेश में कक्षा एक से पांचवी तक के विद्यालय खुल रहे हैं। स्कूलों के खुलने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने टीम 9 के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किया।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

उन्होंने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का कार्य हर दिन हो। पठन-पाठन के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान रखा जाए। सीएम ने कहा कि, स्कूल/कॉलेजों में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संवर्ग के छात्र-छात्राओं को देय छात्रवृत्ति का भुगतान समयबद्ध ढंग से हो। सीएम ने कहा कि छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ही उपयोगी है। लिहाजा, भगुतान में देरी न की जाए।

छात्रवृत्ति वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाए। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोंडा, श्रावस्ती समेत यूपी के जनपदों में बाढ़/अतिवृष्टि की समस्या है। राप्ती, बूढ़ी राप्ती नदियां उफान पर हैं।

जल शक्ति मंत्री आज ही इन क्षेत्रों का भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण करें। प्रभावित लोगों को तत्काल राशन आदि उपलब्ध कराया जाए। राहत कार्य पूरी तत्परता के साथ किया जाए। आपदा मोचक टीमें 24×7 एक्टिव रहें। प्रभावित लोगों की जरूरत का पूरा ध्यान रखा जाए।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...