मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र गोरखपुर एक बार फिर से चर्चाओं में है। दो दिन पहले होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के 72 घंटे बीतें नहीं थे कि इसी क्षेत्र से दूसरी बड़ी सनसनीखेज वारदात हो गई। इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा करने वाली यूपी सरकार फिर से विपक्ष के निशाने पर है।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र गोरखपुर (Gorakhpur) एक बार फिर से चर्चाओं में है। दो दिन पहले होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के 72 घंटे बीतें नहीं थे कि इसी क्षेत्र से दूसरी बड़ी सनसनीखेज वारदात हो गई। इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा करने वाली यूपी सरकार फिर से विपक्ष के निशाने पर है। ये घटना उसी थाना क्षेत्र में हुई जहां मनीष गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। वारदात की वीडियो (Video) वायरल होने पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुट गई है। दरअसल इस घटना में मारे गये युवक का नाम भी मनीष प्रजापति है(Manish Prajapati), जिसे दबंगो ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि मामला रामगढ़ताल स्थित एक मॉडल शॉप का है, जहां बीती रात कुछ लोग शराब पीने आये थे। शराब पीने के बाद जब वहां काम करने वाले कर्मचारी मनीष ने उनसे पैसे मांगा तो उन्होंने पैसा (Money) देने से इनकार कर दिया। इसको लेकर ही दोनो पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी।। फिर वो लोग वहां से चले गये। थोड़ी देर बाद उनके साथ लौट के आये कुछ और दबंगों ने मनीष के साथ मारपीट शुरु कर दी। वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि मनीष की पिटाई लाठी डंडो से की जा रही है। दबंगो ने वेटर को इतना मारा कि मौका ए वारदात पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। आपको बता दें कि फारेंसिक (Forensic) की जांच टीम वहां पहुंच गई है। पुलिस मौके पर खेाजबीन में जुटी हुई है। वीडियो के माध्यम से ये पहचानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वो लोग कौन(Who) थे। सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपियों के ऊपर रासुका के तहत कार्यवाई करेगी।
गोरखपुर में एक और बड़ी वारदात मॉडल शॉप कर्मचारी को कुछ लोगो ने लाठी डंडों से पिट पीट कर मार डाला 72 घंटे के अंदर गोरखपुर के रामगढ़ ताल की दूसरी घटना pic.twitter.com/QHHCSrSk75
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) October 1, 2021