HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Secret of Beautiful Hair: मैंने प्यार किया फिल्म की खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री ने बताया अपने खूबसूरत बालों का राज, इस तेल से करती हैं मालिश

Secret of Beautiful Hair: मैंने प्यार किया फिल्म की खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री ने बताया अपने खूबसूरत बालों का राज, इस तेल से करती हैं मालिश

हाल ही में भाग्य श्री ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बालों में बादाम का तेल से चंपी कराती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने बताया कि बादाम के तेल से बालों में मालिश करने के क्या क्या फायदें है और वो इस तेल से मालिश क्यों करती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Secret of Beautiful Hair:  मैने प्यार किया फिल्म आपको याद ही होगी। फिल्म की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपने खूबसूरत बालों का राज बताया है। 54 साल ही इस एक्ट्रेस की स्किन और बाल और फिटनेस से उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।

पढ़ें :- सिंपल साड़ी और सूट को दें इन लैंस से दें हैवी और स्टाइलिश लुक

हाल ही में भाग्य श्री ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बालों में बादाम का तेल (almond oil) से चंपी कराती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने बताया कि बादाम के तेल (almond oil)  से बालों में मालिश करने के क्या क्या फायदें है और वो इस तेल से मालिश क्यों करती है।

तेल लगाने से पहले बालों को धो कर अच्छी तरह से कंघी से सुलझा लें। फिर इसके बाद तेल को हल्का गर्म कर लें। फिर इसे रुई या उंगली की सहायता से बालों की जड़ों में लगाएं।

फिर एक चौड़े दांत वाले कंघी लें और बालों को झाड़ लें। अब बालों को बांध लें और एक घंटे के बाद शैंपू कर लें। बादाम के तेल (almond oil)  में विटामिन ई और प्रोटीन पाया जाता है। जो बालों को मजबूत बनाता है।

और उन्हे हेल्दी रखता है। डेली बादाम के तेल (almond oil)  से बालों की जड़ों में मालिश करने के बाद शैंपू कर लें। इससे बालों की बनावट में सुधार होता है। प्रदूषण और गर्मी से होने वाले नुकसान से रक्षा करता है।

बादाम के तेल (almond oil)  में आयरन, जिंक, फैटी एसिड और मैग्निशियम पाया जाता है जो बालों के रुखेपन के कम करता है। बादाम के तेल में पाये जाने वाला विटामिन ई बालों को मजबूत बनाता है और बेजान और खराब बालों की मरम्मत करने का काम करता है।

पढ़ें :- Wrinkle Problem: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल तेल

साथ ही दोमुहें बालों की समस्या को भी कम करता है। बादाम के तेल (almond oil)  में मौजूद मैग्निशियम , जिंक प्रोटीन और आयरन जैसे खनिज होते है जो बालों को झड़ने से रोकते है। साथ ही बालों की ग्रोथ को बढ़ाते है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...