हाल ही में भाग्य श्री ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बालों में बादाम का तेल से चंपी कराती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने बताया कि बादाम के तेल से बालों में मालिश करने के क्या क्या फायदें है और वो इस तेल से मालिश क्यों करती है।
Secret of Beautiful Hair: मैने प्यार किया फिल्म आपको याद ही होगी। फिल्म की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपने खूबसूरत बालों का राज बताया है। 54 साल ही इस एक्ट्रेस की स्किन और बाल और फिटनेस से उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।
हाल ही में भाग्य श्री ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बालों में बादाम का तेल (almond oil) से चंपी कराती हुई नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने बताया कि बादाम के तेल (almond oil) से बालों में मालिश करने के क्या क्या फायदें है और वो इस तेल से मालिश क्यों करती है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट
तेल लगाने से पहले बालों को धो कर अच्छी तरह से कंघी से सुलझा लें। फिर इसके बाद तेल को हल्का गर्म कर लें। फिर इसे रुई या उंगली की सहायता से बालों की जड़ों में लगाएं।
फिर एक चौड़े दांत वाले कंघी लें और बालों को झाड़ लें। अब बालों को बांध लें और एक घंटे के बाद शैंपू कर लें। बादाम के तेल (almond oil) में विटामिन ई और प्रोटीन पाया जाता है। जो बालों को मजबूत बनाता है।
और उन्हे हेल्दी रखता है। डेली बादाम के तेल (almond oil) से बालों की जड़ों में मालिश करने के बाद शैंपू कर लें। इससे बालों की बनावट में सुधार होता है। प्रदूषण और गर्मी से होने वाले नुकसान से रक्षा करता है।
बादाम के तेल (almond oil) में आयरन, जिंक, फैटी एसिड और मैग्निशियम पाया जाता है जो बालों के रुखेपन के कम करता है। बादाम के तेल में पाये जाने वाला विटामिन ई बालों को मजबूत बनाता है और बेजान और खराब बालों की मरम्मत करने का काम करता है।
साथ ही दोमुहें बालों की समस्या को भी कम करता है। बादाम के तेल (almond oil) में मौजूद मैग्निशियम , जिंक प्रोटीन और आयरन जैसे खनिज होते है जो बालों को झड़ने से रोकते है। साथ ही बालों की ग्रोथ को बढ़ाते है।