बेहतरीन एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर अपनी एक्टिंग से धमाल करते नजर आएंगे. फिलहाल वह अपनी फिल्म 'हड्डी' से चर्चा में हैं, जो बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक ट्रांसजेंडर का किरदार करते नजर आएंगे.
Section 108 Teaser OUT : बेहतरीन एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर अपनी एक्टिंग से धमाल करते नजर आएंगे. फिलहाल वह अपनी फिल्म ‘हड्डी’ से चर्चा में हैं, जो बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक ट्रांसजेंडर का किरदार करते नजर आएंगे. यह पहली बार होगा जब नवाजुद्दीन को इस सीरीयस किरदार में देखा जाएगा. इस बीच नवाजुद्दीन की नई फिल्म सेक्शन 108 का 28 अगस्त को एलान हो गया है.
इस थ्रिलर फिल्म के एलान के साथ इसका एक टीजर भी छोड़ा गया है. साथ ही फिल्म कब रिलीज होगी इसका भी खुलासा किया गया है. फिल्म ‘सेक्शन 108’ से जारी हुए टीजर में साउथ एक्ट्रेस रसिगा कैसेंड्रा भी नजर आ रही है. इस फिल्म को अनीस बज्मी पेश करने जा रहे हैं.
‘सेक्शन 108’ के 1.44 मिनट के टीजर की शुरुआत साउथ एक्ट्रेस रसिगा कैसेंड्रा की एंट्री से होती है. अगले ही सीन में वह एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सामनो होती हैं, जो फिल्म ने में तहूर खान का किरदार कर रहे हैं.