HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jharkhand News : सीएम हेमंत सोरेन के आवास के 100 मीटर दायरे में धारा 144 लागू, विधायक दल की बैठक शुरू

Jharkhand News : सीएम हेमंत सोरेन के आवास के 100 मीटर दायरे में धारा 144 लागू, विधायक दल की बैठक शुरू

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) के सोमवार को दिल्ली से 'गायब' होने के आरोपों के बीच वे मंगलवार दोपहर को रांची पहुंचे। यहां उनके घर में विधायकों के जुटने के बाद झामुमो की आगे की रणनीति पर चर्चा शुरू हुई। बताया गया है कि उनके घर के आसपास 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू (Section 144 Imposed) की गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) के सोमवार को दिल्ली से ‘गायब’ होने के आरोपों के बीच वे मंगलवार दोपहर को रांची पहुंचे। यहां उनके घर में विधायकों के जुटने के बाद झामुमो की आगे की रणनीति पर चर्चा शुरू हुई। बताया गया है कि उनके घर के आसपास 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू (Section 144 Imposed) की गई है। वहीं, विधायकों ने उनके आवास में पहुंचना शुरू कर दिया है। आज सुबह ही राज्यपाल के साथ बैठक के बाद डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पूरे राज्य में 7000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

पढ़ें :- UP News: सीएम योगी ने 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren)  के दिल्ली स्थित आवास की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तलाशी के बाद पैदा हुई राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर रांची में और भी कई जगहों पर धारा 144 लागू(Section 144 Imposed)  हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के एक मामले की जांच के लिए सोमवार को सोरेन के दक्षिण दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन आवास पहुंची और 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही। इस दौरान उन्होंने परिसर की तलाशी ली।

रांची के उप संभागीय मजिस्ट्रेट उत्कर्ष कुमार (Ranchi Sub Divisional Magistrate Utkarsh Kumar) ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और डोरंडा स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED)  के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में पूर्वाह्न 10 बजे से रात 10 बजे तक धारा 144 लागू (Section 144 Imposed) की है। प्रतिबंधों के तहत इन क्षेत्रों में और इनके आसपास प्रदर्शन, रैलियां या बैठकें आयोजित नहीं की जा सकेंगी।

सोरेन 27 जनवरी की रात को राष्ट्रीय राजधानी रवाना हुए थे और राज्य में उनके पहले से निर्धारित सरकारी कार्यक्रम बिना किसी स्पष्टीकरण के रद्द कर दिए गए थे। जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन (Hemant Soren)दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए रांची पहुंचे। फिलहाल वे अपने आवास पर होने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायकों की बैठक में मौजूद हैं।

पढ़ें :- IND W vs PAK W T20 World Cup 2024: भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...