HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir से 60 युवाओं के गायब होने पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर, आतंकी संगठन से जुड़ने की आशंका

Jammu and Kashmir से 60 युवाओं के गायब होने पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर, आतंकी संगठन से जुड़ने की आशंका

Jammu and Kashmir: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ सेना अलर्ट हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एजेंसियों का कहना है कि कम से कम छह आतंकी समूह ने बीते कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में घुसपैठ की है। बताया जा रहा है कि आतंकी प्रतिष्ठान या लोगों को टारगेट किया जा सकता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu and Kashmir: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ सेना अलर्ट हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एजेंसियों का कहना है कि कम से कम छह आतंकी समूह ने बीते कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में घुसपैठ की है। बताया जा रहा है कि आतंकी प्रतिष्ठान या लोगों को टारगेट किया जा सकता है।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, 25 से 30 ऐसे आतंकी हैं, जिनकी पड़ताल एजेंसियों के द्वारा किया जा रहा है। उधर, जम्मू—कश्मीर (Jammu and Kashmir) से 60 युवाओं के गायब होने की बात कही जा रही है। इसकी जानकारी होने के बाद एजेंसियां बेहद ही सतर्क हो गईं हैं और उनके बारे में जानकारी करने में जुट गयीं हैं।

ये लोग बीते कुछ महीनों में गायब हुए हैं और इन्हें लेकर आशंका जताई जा रही है कि ये किसी आतंकी संगठन या फिर तालिबान से ही जुड़ गए हैं। कश्मीर के टॉप पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि ये लोग यह कहकर गए थे कि वे किसी से काम जा रहे हैं, लेकिन अब गायब है।

यह बड़ी चिंता की बात है। बता दें कि, अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से ही जम्मू—कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी। बताया जा रहा था कि, तालिबान की आड़ में पाकिस्तान भी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करेगा।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...