T20 World Cup Semi-Finals Correct Date and Time: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अपने अंतिम पड़ाव की ओर से है। टूर्नामेंट अगले तीन मैचों के बाद साफ हो जाएगा कि टी20 क्रिकेट का असली किंग कौन हैं? उससे पहले साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान और भारत-इंग्लैंड की टीमों के बीच दो सेमी-फाइनल मैच खेले जाएंगे। चूंकि यह टूर्नामेंट इस वक्त वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है तो भारत में मौजूद फैंस के बीच सेमी-फाइनल मैचों की डेट और टाइमिंग को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति हो सकती है। ऐसे में हम आपको भारतीय समयानुसार, सेमी-फाइनल मैचों के शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं।
T20 World Cup Semi-Finals Correct Date and Time: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अपने अंतिम पड़ाव की ओर से है। टूर्नामेंट अगले तीन मैचों के बाद साफ हो जाएगा कि टी20 क्रिकेट का असली किंग कौन हैं? उससे पहले साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान और भारत-इंग्लैंड की टीमों के बीच दो सेमी-फाइनल मैच खेले जाएंगे। चूंकि यह टूर्नामेंट इस वक्त वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है तो भारत में मौजूद फैंस के बीच सेमी-फाइनल मैचों की डेट और टाइमिंग को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति हो सकती है। ऐसे में हम आपको भारतीय समयानुसार, सेमी-फाइनल मैचों के शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं।
दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के समय में अंतर है। यानी जब वेस्ट-इंडीज में सुबह के 10.30 बज रहे होते हैं, उस वक्त भारत में समय रात 8 बजे का होता है। भारत का समय वेस्टइंडीज से करीब 9 घंटे 30 मिनट आगे है। वेस्टइंडीज के हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमी-फाइनल मैच 26 जून को रात के 8.30 बजे से खेला जाएगा। जोकि भारतीय समयानुसार, 27 जून सुबह 6 बजे होगा। इस मैच में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। इसी तरह दूसरा सेमी-फाइनल मैच स्थानीय समयानुसार, 27 जून सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। लेकिन उस समय भारत में 27 जून की रात के 8 बजे होंगे। इस मैच में भारत के समाने इंग्लैंड की टीम होगी।