1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एलडीए में महत्वपूर्ण व अधिक लागत की परियोजनाओं के टेंडर के लिए अलग से बनेगी कमेटी : डाॅ. रोशन जैकब

एलडीए में महत्वपूर्ण व अधिक लागत की परियोजनाओं के टेंडर के लिए अलग से बनेगी कमेटी : डाॅ. रोशन जैकब

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की महत्वपूर्ण व अधिक लागत की परियोजनाओं का टेंडर कराने के लिए अब अलग से कमेटी बनेगी। प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब (Dr. Roshan Jacob) ने शुक्रवार को विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की महत्वपूर्ण व अधिक लागत की परियोजनाओं का टेंडर कराने के लिए अब अलग से कमेटी बनेगी। प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब (Dr. Roshan Jacob) ने शुक्रवार को विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट का टेंडर कराने में एक माह से अधिक समय नहीं लगना चाहिए।

पढ़ें :- Lucknow LDA Tableau : एलडीए की झांकी को पहला पुरस्कार, दूसरे पायदान नंबर पर ही राजभवन की झांकी

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सर्वप्रथम राष्ट्र प्रेरणा स्थल के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, जिसमें कार्य संतोषजनक पाया गया। वहीं, ग्रीन काॅरिडोर के अंतर्गत कराये जा रहे बंधा चौड़ीकरण व सड़क निर्माण के कार्य के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि लेसा, जल निगम व वन विभाग के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक आयोजित करा ली जाए, जिससे कि परियोजना में बाधा बन रहे पाइप लाइन व बिजली के खम्भे आदि हटाने की कार्यवाही जल्द से जल्द सुनिश्चित करायी जा सके। इसी तरह हेरिटेज जोन में पार्क तथा फसाड लाइटों के कार्यों के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने एएसआई, नगर निगम, जिला प्रशासन व ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिये।

बसंतकुंज योजना के सेक्टर-आई (Sector-I of Basantkunj Yojna) में निर्मित किये जा रहे प्रधानमंत्री आवासों के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि इस वर्ष के अंत तक समस्त सिविल कार्य पूर्ण करा लिये जाएं। इसके अलावा फूड कोर्ट का कार्य सितम्बर 2023 तक व म्यूजियम का कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण करा लिया जाए। इसके अतिरिक्त बटलर झील, जमुना झील व सीजी सिटी स्थित झील के सौंदर्यीकरण के कार्य लेकमैन आनंद द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर कराया जाए। बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, प्रभारी मुख्य अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, केके बंसला, संजीव कुमार गुप्ता, मनोज सागर व  संजय जिंदल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...