Shafali Verma Double Century: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने इस मैच में 22 चौको और 8 छक्कों की मदद से 194 गेंदों पर दोहरा शतक ठोका दिया है। इस पारी में वह अपने पहले टेस्ट शतक भी पहुंची हैं। वहीं, टेस्ट मैच पहले दिन भारत 400 से ज्यादा रन बनाकर एक मजबूत स्थिति में है।
Shafali Verma Double Century: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने इस मैच में 22 चौको और 8 छक्कों की मदद से 194 गेंदों पर दोहरा शतक ठोका दिया है। इस पारी में वह अपने पहले टेस्ट शतक भी पहुंची हैं। वहीं, टेस्ट मैच पहले दिन भारत 400 से ज्यादा रन बनाकर एक मजबूत स्थिति में है।
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम, खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद भारत को दोनों सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 292 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस दौरान शेफाली और स्मृति ने अपने-अपने शतक भी पूरा किया। वहीं, स्मृति मंधाना 161 गेंदों में 27 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रन बनाकर डेल्मी टकर का शिकार बनी।
स्मृति के आउट होने के बाद शेफाली वर्मा ने रन की रफ्तार बनाए रखा। वह 194 गेंदों पर 22 चौको और 8 छक्कों की मदद से 200 रन तक पहुंची। शेफाली सबसे कम उम्र में टेस्ट दोहरा शतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन दोहरा शतक पूरा करने के बाद शेफाली अनलकी रहीं और 205 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गयी। वह जब आउट हुईं उस वक्त 74.1 ओवर में भारत का स्कोर 411/3 था।
कम उम्र में टेस्ट दोहरा शतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी
1- मिताली राज 19 वर्ष (भारत विमेन) : 214 बनाम इंग्लैंड विमेन, टॉनटन 14 अगस्त 2002
2- शेफाली वर्मा 20 वर्ष (भारत विमेन) : 205 बनाम साउथ अफ्रीका, चेन्नई 28 जून 2024
3- एनाबेल सदरलैंड 22 वर्ष (ऑस्ट्रेलिया विमेन) 210 बनाम दक्षिण अफ्रीका विमेन, पर्थ 15 फरवरी 2024
4-मिशेल गोस्ज़को 23 वर्ष (ऑस्ट्रेलिया विमेन) 204 बनाम इंग्लैंड विमेन, शेनले 24 जून 2001