अमेरिका के लॉस एंजिल्स में शूटिंग के दौरान घायल होने की खबर के बाद से बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के फैंस काफी चिंतित नजर आ रहे थे। हालांकि इस खबर के बाद बुधवार की सुबह शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया।
Shah Rukh Khan Injury: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में शूटिंग के दौरान घायल होने की खबर के बाद से बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के फैंस काफी चिंतित नजर आ रहे थे। हालांकि इस खबर के बाद बुधवार की सुबह शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया।
वह पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान को शूटिंग के दौरान नाक पर चोट लगी थी। अपना इलाज कराने के बाद वह अपने घर मुंबई वापस लौट आए हैं। 5 जुलाई यानी आज सुबह लगभग 4:30 बजे पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान की मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए तस्वीरें शेयर की हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- मुंबई में कॉन्सर्ट पॉप स्टार दुआ लिपा ने भारत को कहा अलविदा, अपने देश के लिए हुई रवाना
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किंग खान ने नीली स्वेटशर्ट, नीली डेनिम और काली टोपी पहन रखी थी। उनकी नाक पर कोई पट्टी भी नहीं थी, जैसा कि कई तरह की रिपोर्टों में दावा किया गया था। वहीं शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम खान भी मौजूद थे।
View this post on Instagram
शाहरुख खान को पत्नी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम का हाथ पकड़कर मुंबई एयरपोर्ट के पार्किंग की तरफ जाते हुए देखा गया था। शाहरुख खान की पत्नी गौरी नीली मिडी ड्रेस और ब्लेजर में नजर आ रही थीं। वहीं अबराम ने कैजुअल ड्रेस पहनी हुई थी। फैंस शाहरुख खान के इस वीडियो को देखने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान को इस तरह से स्वस्थ देख उनके फैंस की परेशानी भी कम हुई है।