राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने की बात कही है। शरद पवार के इस फैसले के बाद पार्टी नेताओं की तरफ से लगातार अपील की जा रही है कि वो अपने फैसले को वापस लें।
Sharad Pawar News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने की बात कही है। शरद पवार के इस फैसले के बाद पार्टी नेताओं की तरफ से लगातार अपील की जा रही है कि वो अपने फैसले को वापस लें। वहीं, इस समय अजित पवार का बड़ा बयान सामने आया है। अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि, इसको लेकर पार्टी के नेताओं की बैठक होगी और परिवार की भी बैठक होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों की भावना का ख्याल रखा जाएगा, जिसके बाद कोई फैसला होगा। कुछ लोगों का कहना है कि शरद पवार ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि वो देख लें कि उन्हें लोगों को कितना समर्थन हासिल है।
समर्थक कर रहे हैं नारेबाजी
शरद पवार के इस फैसले को लेकर हर कोई अचंभित है। समर्थकों को इसकी जानकारी हुई तो वो हैरान हो गए। कई जगहों पर शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी की जा रही है। समर्थकों का कहना है कि शरद पवार एनसीपी की कमान संभालते रहें।
पार्टी के भीतर तनातनी की भी चर्चा
बताया जा रहा है कि, बीते काफी दिनों से पार्टी के अंदर तनातनी चल रही थी। ऐसे में शरद पवार ने इस्तीफे का एलान कर दिया है। कहा जा रहा है कि अजित पवार समेत कुछ विधायक बीजेपी के साथ जाने की बात कह रहे थे लेकिन शरद पवार इसको लेकर राजी नहीं थे। इसके बाद से ही पार्टी के अंदर कलह चल रही थी।
अजित पवार मजबूत दावेदार
बता दें कि, अजित पवार अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। दरअसज, एनसीपी के कई दिग्गज नेता अजित पवार के साथ हैं। ऐसे में अजित पवार दावेदार माने जा रहे हैं।