HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sharadveer Singh jeevan Parichay : शरद वीर सिंह ने मोदी लहर को किया फेल, साइकिल की सवारी कर तीसरी बार बने विधायक

Sharadveer Singh jeevan Parichay : शरद वीर सिंह ने मोदी लहर को किया फेल, साइकिल की सवारी कर तीसरी बार बने विधायक

Sharadveer Singh jeevan Parichay : उत्तर प्रदेश की 17वीं विधान सभा चुनाव (17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) में शाहजहांपुर जिले के निर्वाचन क्षेत्र - 132, जलालाबाद विधानसभा सीट (Constituency - 132, Jalalabad Assembly seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर शरदवीर सिंह (Sharad Vir Singh)  तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के मनोज कश्यप (Manoj Kashyap) को 9297 वोटों के अंतर से हराकर मोदी लहर को फेल कर दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sharadveer Singh jeevan Parichay : उत्तर प्रदेश की 17वीं विधान सभा चुनाव (17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) में शाहजहांपुर जिले के निर्वाचन क्षेत्र – 132, जलालाबाद विधानसभा सीट (Constituency – 132, Jalalabad Assembly seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर शरदवीर सिंह (Sharad Vir Singh)  तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के मनोज कश्यप (Manoj Kashyap) को 9297 वोटों के अंतर से हराकर मोदी लहर को फेल कर दिया।

पढ़ें :- Video-जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के विधायकों में हाथापाई,कार्यवाही स्थगित

राजनीतिक कैरियर

शरदवीर सिंह (Sharad Vir Singh)   समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर 2017 में तीसरी बार विधायक चुने गए। इससे पहले वह 1996 व 2002 में जलालाबाद विधानसभा सीट (Constituency – 132, Jalalabad Assembly seat)  से चुनाव जीत चुके थे। 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में वह छोटे अंतर से हार गए थे।

ये है पूरा सफरनामा

नाम – शरदवीर सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 132, जलालाबाद विधानसभा सीट
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- उदयवीर सिंह
जन्‍म तिथि- 06 जुलाई, 1971
जन्‍म स्थान- अल्हागंज (शाहजहांपुर)
धर्म- हिन्दू
जाति- क्षत्रिय
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- 19 मई, 1996
पत्‍नी का नाम- सौम्या चौहान
सन्तान- दो पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- मो.-पद्दौआँ नगर, पोस्ट-अल्हागंज, जनपद-शाहजहांपुर

पढ़ें :- Chhath Puja 2024:सीएम योगी ने भोजपुरी में वीडियो संदेश जारी कर दी छठ महापर्व की बधाई, बोले- छठी मईया की कृपा बनल रहे...

राजनीतिक योगदान
1996-2002 तेरहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2002-2007 चौदहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...