एक्टर पृथ्वीराज कपूर के बेटे, राजकपूर और शम्मी कपूर के छोटे भाई शशि कपूर 79 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को कलकत्ता में हुआ था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार पूनम ढिल्लन को अभिनेता शशि कपूर ने पूनम ढिल्लन को तमाचा जड़ दिया था.
Shashi Kapoor Birthday Special: एक्टर पृथ्वीराज कपूर के बेटे, राजकपूर और शम्मी कपूर के छोटे भाई शशि कपूर 79 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को कलकत्ता में हुआ था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार पूनम ढिल्लन को अभिनेता शशि कपूर ने पूनम ढिल्लन को तमाचा जड़ दिया था.
आखिर शशि कपूर ने ऐसा क्यों किया चलिए हम आपको ये पूरा वाकया बताते हैं. शशि कपूर ने पूनम ढिल्लन को तमाचा जड़ दिया. ये वाकया है उन दिनों का जब यश चोपड़ा अपनी फिल्म ‘त्रिशूल’ के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे और उनकी ये तलाश पूनम ढिल्लन के रूप में पूरी हुई.
लेकिन पूनम उन दिनों कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं लिहाजा उन्हें फिल्मों में काम करने का ना तो कोई अंदाजा था और ना ही काम का कोई अनुभव था.
पर यश चोपड़ा पूनम की खूबसूरती से इस तरह से प्रभावित हुए कि उन्हें त्रिशूल में संजीव कुमार, शशि कपूर और अमिचाभ बच्चन जैसे नामचीन सितारों के साथ काम करने का मौका दिया.
हालांकि इस फिल्म में पूनम संजीव कपूर की बेटी का किरदार निभा रही थीं और इस फिल्म के एक सीन में शशि कपूर साहब को पूनम ढिल्लन को थप्पड़ मारना था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- 200 Crore Money Laundering Case: कोर्ट ने ED को दिया तगड़ा झटका, जैकलीन को विदेश यात्रा की इजाजत
इस सीन के लिए जैसे ही यश चोपड़ा ने एक्शन बोला शशि कपूर ने पूनम ढिल्लन को तमाचा जड़ दिया. दरअसल शशि कपूर चाहते थे कि सीन में पूनम का रिएक्शन एकदम असली लगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही. बाद में शशि कपूर ने ये सारी बात पूनम को बताई और थप्पड़ मारने के लिए उनसे माफी भी मांग ली.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि बेचारी पूनम ने ये सपने में भी नहीं सोचा होगा कि फिल्मों में काम करने के लिए उन्हें थप्पड़ भी खाना पड़ेगा. लेकिन इस थप्पड़ ने पूनम ढिल्लन की किस्मत को बदलकर रख दिया और वो रातों रातों अपनी पहली फिल्म से स्टार बन गईं.